गड़वार बलिया : मिट्टी की दीवार में दबकर 11 वर्षीय बच्ची की मौत, दो अन्य घायल
मिट्टी की दीवार में दबकर 11 वर्षीय बच्ची की मौत, दो अन्य घायल
गड़वार बलिया 28 सितम्बर 2019 ।।
गुरुवार से हो रही मूसलाधार बरसात के चलते शनिवार की भोर में 4 बजे घर की मिट्टी की दीवार गिरने से तीन बच्चियों के दबने की खबर है । जिसमे से एक 11 वर्षीय लड़की की मौत हो गयी है , वही दो अन्य की हालत गंभीर है जिनको स्वास्थ्य केंद्र में आनन फानन में भर्ती कराया गया है । घटना
गड़वार थानांतर्गत रतसर क्षेत्र के पुरवा ( भटवलिया ) की है । बताया जाता है कि शनिवार की सुबह 4 बजे मिट्टी की दीवार गिरने से रामहोशीला यादव की पुत्री (उम्र11वर्ष) गुड़िया की मौके पर ही दबने से मौत हो गयी, वही अनिता(14) प्रिया(22) पुत्री रामहोशिला घायल हो गयी जिनका इलाज चल रहा है ।
गड़वार बलिया 28 सितम्बर 2019 ।।
गुरुवार से हो रही मूसलाधार बरसात के चलते शनिवार की भोर में 4 बजे घर की मिट्टी की दीवार गिरने से तीन बच्चियों के दबने की खबर है । जिसमे से एक 11 वर्षीय लड़की की मौत हो गयी है , वही दो अन्य की हालत गंभीर है जिनको स्वास्थ्य केंद्र में आनन फानन में भर्ती कराया गया है । घटना
गड़वार थानांतर्गत रतसर क्षेत्र के पुरवा ( भटवलिया ) की है । बताया जाता है कि शनिवार की सुबह 4 बजे मिट्टी की दीवार गिरने से रामहोशीला यादव की पुत्री (उम्र11वर्ष) गुड़िया की मौके पर ही दबने से मौत हो गयी, वही अनिता(14) प्रिया(22) पुत्री रामहोशिला घायल हो गयी जिनका इलाज चल रहा है ।