Breaking News

विश्व हृदय दिवस(29 सितंबर) : मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया के कार्यालय पर आयोजित हुई गोष्ठी

विश्व हृदय दिवस(29 सितंबर) : मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया के कार्यालय पर आयोजित हुई गोष्ठी


बलिया 29 सितम्बर 2019 ।।
विश्व हृदय दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय पर एक गोष्ठी आयोजित की गई ।इस गोष्ठी में बढ़ते हृदय रोगियों पर चिंता व्यक्त की गई ।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ  प्रीतम कुमार मिश्रा ने बताया कि इसका प्रमुख कारण बदलती लाइफस्टाइल, जंक फूड ,और धूम्रपान है ।युवा पीढ़ी का झुकाव इस ओर ज्यादा होने के कारण ही यह बिमारी कम उम्र में घेर ले रही है ।इससे बचने के लिए हर दिन कम से कम 30 मिनट व्यायाम करना बहुत जरूरी है।
डॉ मिश्रा ने बताया कि हृदय रोग के मुख्य लक्षण छाती में बाई ओर या छाती के बीच में दर्द या दबाव महसूस होना, सांस तेज चलना, पसीना आना, छाती में दर्द के साथ पेट में जलन ,पेट भारी लगना, उल्टी होना और शारीरिक कमजोरी महसूस होना ,घबराहट और बेचैनी महसूस करना। हृदय रोग के प्रमुख लक्षण है मधुमेह रोगियों को दर्द या बिना दर्द के भी हृदय रोग का आघात हो सकता है ।इससे बचने के लिए शरीर में ज्यादा चर्बी, अधिक कोलेस्ट्रॉल, उक्त रक्तचाप, मधुमेह , वसा वसायुक्त भोजन एवं चिकनाई युक्त भोजन से परहेज करें। नियमित व्यायाम ,आधे घंटे तक टहलना ,नियमित दिनचर्या का पालन ,संतुलित भोजन, प्रतिदिन 6 से 7 घंटे तक की निद्रा और आराम जरूर करें। इस अवसर पर हृदय रोग विशेषज्ञ मनोज कुमार ने हृदय रोग से होने वाले बीमारियों के बारे में विस्तार से बताया।
     इस गोष्ठी में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ के डी प्रसाद, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर बी पी सिंह ,हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।