Breaking News

बलिया : प्रतिकूल मौसम के चलते कक्षा 8 तक की कक्षाओं की करी छुट्टी, सभी (परिषदीय,सीबीएसई,आईसीएसई)विद्यालयों में सोमवार को डीएम ने की छुट्टी

बलिया : प्रतिकूल मौसम के चलते कक्षा 8 तक की कक्षाओं की करी छुट्टी,  सभी
(परिषदीय,सीबीएसई,आईसीएसई)विद्यालयों में सोमवार को डीएम ने की छुट्टी

बलिया 29 सितम्बर 2019 ।। जनपद में विगत एक सप्ताह से हो रही बारिश और आगे भी इसके होने की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी बलिया भवानी सिंह खंगारौत ने 30 सितम्बर 2019 दिन सोमवार को जनपद के सभी बोर्डो के सरकारी और प्राइवेट विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक छुट्टी का आदेश दिया है । डीएम बलिया के आदेश के क्रम में बीएसए बलिया ने भी  कक्षा 1 से 8 तक कि कक्षाओं को सोमवार को बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है । यह आदेश जनपद में संचालित सरकारी हो या प्राइवेट चाहे किसी भी बोर्ड से संचालित हो रहे है , सब पर लागू है । बता दे कि जिलाधिकारी बलिया बच्चो की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहते है ।