नगरा बलिया : अंतिम सोमवारी को शिवालयों में जलाभिषेक के लिये उमड़ा शिव भक्तों का रेला ,जगह जगह लगे भंडारे, विधायक धनंजय कन्नौजिया ने भी भंडारे का प्रसाद किया ग्रहण
अंतिम सोमवारी को शिवालयों में जलाभिषेक के लिये उमड़ा शिव भक्तों का रेला ,जगह जगह लगे भंडारे, विधायक धनंजय कन्नौजिया ने भी भंडारे का प्रसाद किया ग्रहण
संतोष द्विवेदी
नगरा बलिया 13 अगस्त 2019 ।। सावन के चौथे तथा अंतिम सोमवारी को क्षेत्र के शिवालयों एवं मंदिरों मै जहा पुजा अर्चना, हवन, अभिषेक आदि की होड़ श्रद्धालुओं में लगी रही, वहीं अनेक स्थानों पर भक्तो द्वारा विशाल भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने जमकर लंगर छका। नगरा कस्बे के हनुमान मन्दिर पर सार्वजनिक रामलीला समिति द्वारा आयोजित विशाल भंडारे में बिल्थरारोड विधायक धनंजय कन्नौजिया भी शामिल हुए और प्रसाद ग्रहण किए।
सार्वजनिक रामलीला समिति हर साल की भांति इस साल भी हनुमान मन्दिर पर अंतिम सोमवार को आयोजित विशाल भंडारे में नगरा, भंडारी, सरायचावट, चचया सहित आधे दर्जन से अधिक गावो के लोग शामिल होकर प्रसाद का लुत्फ उठाया। सायंकाल पूजन आरती के बाद आरम्भ हुआ भंडारा देर रात तक चलता रहा। भंडारे में पहुंचे विधायक धनंजय कन्नौजिया ने रामलीला समिति के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि धार्मिक स्थलों पर ऐसे आयोजनों से जहा सामाजिक समरसता को बढ़ावा मिलता है, उच्च नीच तथा छोटे बड़े का भेद मिट जाता है। कहे कि इस तरह का आयोजन हमेशा होते रहना चाहिए। राजेश गुप्ता, डॉ शशिप्रकश कुशवाहा, रामायण ठाकुर, ओके जायसवाल, महेश वर्मा, कृष्णा गुप्ता, बृजमोहन गुप्ता, उपेन्द्र यादव, विद्याभूषण, पवन जायसवाल, शशिप्रकाश तिवारी, गुड्डू पांडेय, गणपति सहित तमाम संभ्रांत एवं आम नागरिक उपस्थित रहे।