बलिया : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आज व कल दो दिन लगेगा बैरिया में कैम्प , विधायक सुरेंद्र सिंह के प्रयास से लग रहा है कैम्प तहसील बैरिया के प्रांगण में 13 व 14 को कैम्प
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आज व कल दो दिन लगेगा बैरिया में कैम्प , विधायक सुरेंद्र सिंह के प्रयास से लग रहा है कैम्प
तहसील बैरिया के प्रांगण में 13 व 14 को कैम्प
बलिया 13 अगस्त 2019 ।। बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह अपने क्षेत्र के लोगो के चतुर्दिक विकास के लिये कितने जागरूक और प्रयत्नशील है इसको इनके प्रयास से लगने वाले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिये लगाये जाने वाले दो दिवसीय कैम्प से लगाया जा सकता है ।जहां अन्य विधान सभाओं में यह कैम्प मात्र एक दिन के लिये 14 अगस्त लग रहा है वही बैरिया में यह दो दिन लग रहा है । श्री सिंह का कहना है कि कृषि प्रधान और सर्वाधिक बाढ़ से व कटान से प्रभावित रहने वाला मेरा क्षेत्र है । मेरा प्रयास है कि इस क्षेत्र के एक भी पात्र किसान का नाम इस योजना में शामिल होने से न छूटने पाये ।
इस संबंध में जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने समस्त कृषकों से अनुरोध करते हुए बताया है कि इस योजना में सीमांत एवं लघु कृषकों के साथ-साथ सामान्य कृषक जिनका रकबा 02 हेक्टेयर या 02 हेक्टेयर से अधिक है उनको भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित किया जाना है। इस योजना के अंतर्गत कृषको की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से एक वर्ष में रुपये छः हजार की सम्मान निधि कृषकों के खाते में भेजी जाएगी। जिन किसानों का डाटा अभी तक किन्हीं कारणों से फीड नहीं है वे कृषक जो अभी तक प्रधानमंत्री किसान हेतु आवेदन नहीं दे पाए हैं। शासनादेश के अनुसार वे सभी पात्र कृषक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का आवेदन पत्र भरकर घोषणा पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं खतौनी की छायाप्रति अपने विकासखंड के राजकीय कृषि बीज भंडार या संबंधित तहसील में देकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि हेतु पंजीकरण करा सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने हेतु बैरिया तहसील के प्रांगण में 13 व 14 अगस्त को विशेष कैंप का आयोजन किया गया है। साथ ही साथ सदर तहसील के सभी विकास खंडों के मुख्यालयो पर 14 अगस्त को विशेष कैंप का आयोजन किया गया है।