Breaking News

जयपुर : अटल जी की प्रतिमा का पाली में होगा प्रथम पुण्यतिथि पर अनावरण , अष्ट धातु की प्रतिमा की देखिये पहली झलक

अटल जी की प्रतिमा का पाली में होगा प्रथम पुण्यतिथि पर अनावरण , अष्ट धातु की प्रतिमा की देखिये पहली झलक
मधुसूदन सिंह
(अटल जी की मूर्ति के साथ मूर्तिकार महावीर)
जयपुर 13 अगस्त 2019 ।। भारती शिल्पकला प्रा. लि. जयपुर द्वारा पाली के लिए भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटलबिहारी वाजपेयी जी की अष्टधातु की सवा 6 फीट ऊंची  प्रतिमा का निर्माण मूर्तिकार महावीर भारती व सहयोगी डिजायनर निर्मला कुल्हरी द्वारा किया गया है ,जिसका अनावरण उनकी पहली पुण्यतिथि पर पाली में किये जाने का कार्यक्रम निर्धारित है । बता दे कि इस प्रतिमा को इटेलियन लॉस्ट वैक्स प्रोसेस से तैयार किया गया है जो प्रतिमा बनाने की अत्याधुनिक तकनीक है । इस प्रतिमा का वजन 250 kg है और यह प्रतिमा चलने की मुद्रा में बनायी गयी है जो काफी आकर्षक लग रही है । इस प्रतिमा की डिजायनर निर्मला कुल्हरी ने बताया कि अटल जी के कई फोटोग्राफ का गहन अध्ययन करके इस पोज को सलेक्ट किया गया जो नगर परिषद द्वारा अप्रूव किया गया । प्रतिमा पर विशेष तकनीक से एंटीक कलर किया जायेगा जिससे प्रतिमा आकर्षक व इसकी चमक काफी समय तक बनी रहे । मूर्तिकार महावीर भारती ने बताया कि राजस्थान में अटलबिहारी जी की ये पहली अष्टधातु की प्रतिमा है जो पाली में लगने जा रही है ।इससे पहले पाली में मूर्तिकार महावीर द्वारा महाराणा प्रताप,वीर शिवाजी, मेजर ध्यानचंद, भक्त मीरा व पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिंह जी शेखावत की प्रतिमा भी बनाकर लगाई है ।