Breaking News

बलिया : डिप्टी सीएम मौर्या ने मेडिकल काॅलेज जाकर घायल उन्नाव के भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीकान्त कटियार सहित अन्य मरीजों का लिया हाल-चाल, दी जा रही चिकित्सा सेवाओं के बावत ली जानकारी,सभी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

 डिप्टी सीएम मौर्या ने मेडिकल काॅलेज जाकर धायल उन्नाव के भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीकान्त कटियार सहित अन्य मरीजों का लिया हाल-चाल, दी जा रही चिकित्सा सेवाओं के बावत ली जानकारी,सभी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की



लखनऊ 14 अगस्त 2019 ।।
उपमुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य ने आज किंग जाॅर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के शताब्दी ट्रामा सेन्टर फेज-2 में पहुंच कर वहाॅ पर भर्ती उन्नाव के भाजपा जिलाध्यक्ष  श्रीकान्त कटियार का हाल-चाल पूछा तथा शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होने वहाॅ पर इलाज करा रहे अन्य मरीजों का भी हाल पूछा तथा दी जा रही चिकित्सा सेवाओं के बावत जानकारी हासिल की एवं सभी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
इस अवसर पर श्री मौर्य ने डाॅक्टरों व पैरा मेडिकल स्टाॅफ को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने बताया कि सरकार मरीजों को प्रदेश में बेहतर चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के हर सम्भव प्रयास कर रही है। चिकित्सा सेवाओं में सुधार हेतु वर्तमान सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण सार्थक व सकारात्मक निर्णय लिये गये हैं। उन्होने यह भी कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि सभी के लिये बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हों और इस दिशा में सरकार पूरी गंभीरता व संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है।