लखनऊ : नाबार्ड वित्त पोषित आर0आई0डी0एफ0 योजना के अंतर्गत 3 जनपदों के ,3सड़कों के चालू कार्यो हेतु 6 करोड़ की धनराशि हुई अवमुक्त
नाबार्ड वित्त पोषित आर0आई0डी0एफ0 योजना के अंतर्गत 3 जनपदों के ,3सड़कों के चालू कार्यो हेतु 6 करोड़ की धनराशि हुई अवमुक्त
लखनऊ 14 अगस्त 2019।। वित्तीय वर्ष 2019 -20 में अनुदान संख्या -58 के अंतर्गत नाबार्ड वित्त पोषित आर0आई0डी0एफ0 योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में प्रमुख /अन्य जिला मार्ग के चौड़ीकरण /सुदृढ़ीकरण 3चालू कार्य हेतु 6 करोड़ की धनराशि आवंटित की गई है। इस संबंध में इस संबंध में उत्तर प्रदेश शासन, लोक निर्माण अनुभाग-9 द्वारा शासनादेश जारी किया जा चुका है ।जिन तीन जिलो मे मार्ग चौड़ीकरण /सुदृढ़ीकरण के कार्य हो रहे हैं ,उनमे बलरामपुर जिले मे उतरौला-पचपेड़वा चन्दनपुर मार्ग (17.700किमी)बिजनौर जिले मे रामगंगा फीडर चैनल मार्ग(5.700किमी) और बरेली जनपद में बहेड़ी -बंजरिया मार्ग(15.00किमी) हैं। इन सड़कों का चौड़ीकरण/ सुदृढ़ीकरण का कार्य चल रहा है ।इन कार्यों की कुल स्वीकृत लागत 63 करोड़ 87 लाख है। शासन द्वारा प्रमुख अभियंता (विकास )एवं विभागाध्यक्ष ,लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि , यह धनराशि केवल निर्धारित परियोजनाओं पर ही मानक एवं विशिष्टियो के अनुरूप ही व्यय की जाएगी तथा इसका उपयोग अन्य कृषि प्रयोजन के लिए नहीं किया जाएगा। नाबार्ड योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन मार्गों के निर्माण की प्रगति नियमित समीक्षा कर निर्धारित समय के अंतर्गत पूर्ण किये जाने तथा समीक्षा रिपोर्ट नियमित रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
लखनऊ 14 अगस्त 2019।। वित्तीय वर्ष 2019 -20 में अनुदान संख्या -58 के अंतर्गत नाबार्ड वित्त पोषित आर0आई0डी0एफ0 योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में प्रमुख /अन्य जिला मार्ग के चौड़ीकरण /सुदृढ़ीकरण 3चालू कार्य हेतु 6 करोड़ की धनराशि आवंटित की गई है। इस संबंध में इस संबंध में उत्तर प्रदेश शासन, लोक निर्माण अनुभाग-9 द्वारा शासनादेश जारी किया जा चुका है ।जिन तीन जिलो मे मार्ग चौड़ीकरण /सुदृढ़ीकरण के कार्य हो रहे हैं ,उनमे बलरामपुर जिले मे उतरौला-पचपेड़वा चन्दनपुर मार्ग (17.700किमी)बिजनौर जिले मे रामगंगा फीडर चैनल मार्ग(5.700किमी) और बरेली जनपद में बहेड़ी -बंजरिया मार्ग(15.00किमी) हैं। इन सड़कों का चौड़ीकरण/ सुदृढ़ीकरण का कार्य चल रहा है ।इन कार्यों की कुल स्वीकृत लागत 63 करोड़ 87 लाख है। शासन द्वारा प्रमुख अभियंता (विकास )एवं विभागाध्यक्ष ,लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि , यह धनराशि केवल निर्धारित परियोजनाओं पर ही मानक एवं विशिष्टियो के अनुरूप ही व्यय की जाएगी तथा इसका उपयोग अन्य कृषि प्रयोजन के लिए नहीं किया जाएगा। नाबार्ड योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन मार्गों के निर्माण की प्रगति नियमित समीक्षा कर निर्धारित समय के अंतर्गत पूर्ण किये जाने तथा समीक्षा रिपोर्ट नियमित रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।