Breaking News

बलिया : रसड़ा ब्लॉक परिसर में पुस्तक मेला 17 से, विद्यालयों पर आसान होगी पुस्तकालय की स्थापना

रसड़ा ब्लॉक परिसर में पुस्तक मेला 17 से, विद्यालयों पर आसान होगी पुस्तकालय की स्थापना 

बलिया 14 अगस्त 2019: उपजिलाधिकारी रसड़ा विपिन कुमार जैन के प्रयास से विकासखंड रसड़ा परिसर में 17 से 20 अगस्त तक पुस्तक मेला का आयोजन होगा। श्री जैन ने तहसील व थाना क्षेत्र के समस्त प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया है कि शासन स्तर से अनुमोदित पुस्तकों की खरीददारी इसी मेले से करते हुए हर विद्यालय पर पुस्तकालय की स्थापना कर लें। साथ ही इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि छात्र भी अपने उपयोग की पुस्तक उक्त मेले से कर सकें। चूंकि, खंड शिक्षा अधिकारी नगरा, चिलकहर और रसड़ा के साथ समीक्षा बैठक में ऐसा संज्ञान में आया कि पुस्तकालय के लिए निर्धारित प्रकाशन की पुस्तकों के उपलब्ध नहीं होने और चुनाव में स्कूल बंद होने की वजह से विद्यालयों पर पुस्तकालय की स्थापना नहीं हो सकी थी। जबकि इसके लिए हर विद्यालय को धनराशि भी दी जाती है। पुस्तकालय स्थापना की प्रक्रिया को और आसान बनाने और छात्रों की सुविधा के लिए रसड़ा ब्लॉक परिसर में 17 अगस्त से 20 अगस्त तक इस पुस्तकालय मेला का आयोजन हो रहा है।