Breaking News

गोरखपुर : मंडलीय कारागार व जिला कारागार में बंद कैदी भाइयों को राखी बांधने पहुंची बहने

मंडलीय कारागार व जिला कारागार में बंद कैदी भाइयों को  राखी बांधने पहुंची बहने
ए कुमार


गोरखपुर 15 अगस्त 2019 ।। भाई और बहन के लिए ये सबसे बड़ा त्योहार के अवसर पर मंडलीय व जिला कारागार गोरखपुर में बंद कैदी भाइयों को बहने राखी बांधने के लिए मंडली कारागार पर सुबह से ही पहुंचकर हजारों की संख्या में कतारों  लंबी लंबी लाइन लगा कर अपने अपने भाइयों की कलाइयों में राखी बांधकर भाइयों से अपनी रक्षा करने का वचन ली। मालूम हो कि रक्षाबंधन के दिन  बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं। ये त्योहार भाई-बहन के अटूट रिश्‍ते, प्‍यार, त्‍याग और समर्पण को दर्शाता है। राखी बांधकर बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र और सुख की कामना करती हैं। वहीं, भाई उन्हें वादा देते हैं कि वो उनकी जिंदगीभर रक्षा करेंगे, इस वजह से इस पर्व को रक्षाबंधन नाम दिया गया है।