Breaking News

नरही बलिया से बड़ी खबर : पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम में 1 को किया गिरफ्तार , 19 दुधारू गायें 7 बछड़े बरामद , ट्रक को किया सीज

नरही बलिया से बड़ी खबर : पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम में 1 को किया गिरफ्तार , 19 दुधारू गायें 7 बछड़े बरामद , ट्रक को किया सीज

नरही बलिया 7 अगस्त 2019 ।। नरही पुलिस ने एक ट्रक से क्रूरता पूर्वक ले जा रही गौवंश को बरामद करके एक व्यापारी को गिरफ्तार करके ट्रक को सीज कर दिया है । बताया जाता है कि बक्सर (बिहार) के चौसा में इस समय पशुओ का मेला चल रहा है । इसी मेला में पशुओ का व्यापार करने वाला स्थानीय थाना निवासी चन्दन गुप्ता (नारायणपुर निवासी) पंजाब से 19 दुधारू गायों और 7 बछड़ो को एक ही ट्रक में लादकर चौसा जा रहा था जिसको नरही पुलिस द्वारा भरौली के पास रोककर चेक किया गया । पुलिस द्वारा ट्रक रुकवाते ही चालक मौका पाकर फरार हो गया । जबकि नारायणपुर निवासी व्यापारी चन्दन गुप्ता पुलिस के हत्थे चढ़ गया । थाना प्रभारी टीबी सिंह ने ट्रक से 19 दुधारू गायों और 7 बछड़ो को उतरवाकर थाना परिसर में बंधवाने के साथ व्यापारी को पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया और ट्रक को सीज कर दिया है ।