Breaking News

बलिया : इटावा जेल से दो कैदियों के फरार होने की घटना के बाद एहतियातन जिलाधिकारी ने जेल का किया औचक निरीक्षण

बलिया : इटावा जेल से दो कैदियों के फरार होने की घटना के बाद एहतियातन जिलाधिकारी ने जेल का किया औचक निरीक्षण




बलिया 7 जुलाई 2019 ।। इटावा जेल से दो आजीवन कारावास की सजा पाये कैदियों के फरार होने की घटना से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है । पूरे प्रदेश में अधिकारियों द्वारा जेलों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है । रविवार को बलिया में भी जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने जिला जेल के सभी बैरकों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में कैदियों से खानपान के संबंध में विस्तार से जानकारी ली।  कैदियों ने जिलाधिकारी को बताया गया कि खाने में किसी  प्रकार की समस्या नही है । जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिया कि जितने कैदी जेल में हैं सभी को समय से खानपान की व्यवस्था ठीक रहे । जिलाधिकारी ने कैदियों से समस्याओ के बारे में पूछा तो सभी ने कोई समस्या नही होने की बात बतायी। निरीक्षण के दौरान सब कुछ ठीक पाया गया। निरीक्षण के समय पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ सिंह भी मौजूद थे ।