Breaking News

इटावा जिला कारागार में बंद आजीवन कारावास वाले दो कैदी जेल से फरार, मचा हड़कंप

इटावा जिला कारागार में बंद आजीवन कारावास वाले  दो कैदी जेल से फरार, मचा हड़कंप
ए कुमार

इटावा 7 जुलाई 2019 ।।
दोनों आजीवन कारावास के सजायाफ्ता अपराधी कैदी रामानंद और चंद्र प्रकाश के भागने से हड़कंप

लोहे की सरिया और कपड़ों से रस्सी बना कर जेल की दीवाल पार की ।

फिल्मी स्टाइल में भागे दोनों सजायाफ्ता अपराधी ।

भागने के दौरान कैदी रामानन्द की रेलवे स्टेशन पर ट्रैन से कटकर मौत,

दूसरा कैदी फरार जेल प्रशासन में हड़कम्प जीआरपी ने कैदी के शव को कब्जे में लिया।

इटावा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर 3 की घटना ।

पुलिस की कई टीमें फरार कैदी की तलाश में जुटी ।

डीआईजी जेल बी पी त्रिपाठी ने किया जेल का दौरा,

जेल अधीक्षक से मामले की जानकारी डीआईजी जेल ने तीन बंदी रक्षक व एक प्रधान रक्षक को किया निलंबित ।

आज रात इटावा की जिला जेल से फरार हुए है दो कैदी,

जिसमे एक कैदी की ट्रेन से कट कर हो गयी थी मौत ।