बलिया : गृह विकास खण्ड में राजस्व निरीक्षक की हुई तैनाती , राजस्व परिषद के अध्यक्ष से की गयी शिकायत
बलिया : गृह विकास खण्ड में राजस्व निरीक्षक की हुई तैनाती , राजस्व परिषद के अध्यक्ष से की गयी शिकायत
संतोष द्विवेदी
नगरा बलिया 6 जुलाई 2019 ।। रसड़ा तहसील द्वारा तैनाती में मानकों की अनदेखी की शिकायत राजस्व परिषद के अध्यक्ष को शिकायती पत्र भेजकर नगरा प्रधान पति रिजवान अहमद ने किया है। शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि राजस्व निरीक्षक नगरा का निवास नगरा विकास खंड क्षेत्र में है और इनकी तैनाती नगरा विकास खंड में ही कर दी गई है। यह तैनाती नियमो की धज्जियां उड़ाकर की गई है। बार बार शिकायत के बावजूद भी तहसील के अफसरों पर कोई असर नहीं है। राजस्व निरीक्षक पर यह भी आरोप लगाया है कि विकास खंड क्षेत्र के होने के नाते आर्थिक भ्रष्टाचार में संलिप्त है। शिकायतकर्ता ने गृह विकास खंड से अन्य विकास खंड में राजस्व निरीक्षक के स्थानांतरण की मांग की है। तहसीलदार रसड़ा शिवधर राम ने इस बाबत कहा कि राजस्व निरीक्षक की तैनाती रसड़ा विकास खंड में है और नगरा विकास खंड का चार्ज है। आरोप बेबुनियाद है।