Breaking News

बलिया में आम बजट 2019-20 पर प्रतिक्रिया : किसी ने कहा , न्यू इंडिया का सपना साकार करने वाला , तो किसी ने कहा, नई बोतल में पुरानी शराब , तो किसी ने कहा किसान और नौजवान विरोधी है बजट



 आम बजट 2019-20 पर प्रतिक्रिया : किसी ने कहा , न्यू इंडिया का सपना साकार करने वाला , तो किसी ने कहा, नई बोतल में पुरानी शराब , तो किसी ने कहा किसान और नौजवान विरोधी है बजट
संतोष द्विवेदी

नगरा बलिया 6 जुलाई 2019 ।। मोदी सरकार के दुबारा सत्ता में आने के बाद पांच जुलाई को पहला बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया।

मोदी - 2 सरकार द्वारा पास बजट के बाबत रामायण ठाकुर ने कहा कि यह बजट सबका साथ सबका विकास को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इससे न्यू इंडिया का सपना साकार होगा। जनता को कुछ आर्थिक बोझ बर्दाश्त करना पड़ेगा, तभी देश का विकास होगा। शिक्षा और स्वास्थ्य के बजट से पहले जनता एवं युवाओं को लाभ मिलेगा।

डा शशि प्रकाश कुशवाहा ने कहा कि केंद्र सरकार का बजट कारपोरेट घराने का बजट है। आम आदमी पर महंगाई का बोझ बढ़ेगा। किसानों एवं स्वास्थ्य के लिए बजट में कुछ नहीं है। है बजट नई बोतल में पुरानी शराब की तरह है।

कृष्णा गुप्ता ने कहा कि बजट युवाओं को निराश करने वाला है। रोजगार कैसे पैदा होगा, इसके लिए बजट में कोई व्यवस्था नहीं है। इस बजट से सिर्फ चुनिंदा पूंजीपतियों को लाभ मिलेगा। न्यू इंडिया का सपना इस बजट से साकार नहीं होने वाला है। गरीब की जेब काट कर पूंजीपतियों की जेब भरने वाला यह बजट है।

युवा समाजसेवी कृष्णपाल यादव केपी ने कहा कि बजट में किसान कही नहीं है।2022 तक किसानों की आय दुगुनी करने का दावा खोखला साबित होगा। पेट्रोलियम पदार्थो का मूल्य बढ़ाकर किसानों पर बोझ बढ़ा दिया गया है। इससे किसान अपने को ठगा सा महसूस कर रहा है। पेट्रोल और डीजल का मूल्य बढ़ने से महगांई बढ़ेगी। इसका सीधा असर आम जनता पर पड़ेगा।