Breaking News

गोरखपुर में कान्हा उपवन के शुभारंभ के बाद बोले सीएम योगी :कम्पोस्ट खाद की बिक्री से गोशाला बनेगी स्वावलम्बी, कान्हा उपवन में 1,000 से 1,500 पशुओं के रहने की है व्यवस्था

कान्हा उपवन के शुभारंभ के बाद बोले सीएम योगी :कम्पोस्ट खाद की बिक्री से गोशाला बनेगी स्वावलम्बी,कान्हा उपवन में 1,000 से 1,500 पशुओं के रहने की है व्यवस्था

महानगर के लोगों को आवारा पशुओं से होनी वाली समस्याओं से मिलेगी निजात

प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की फसलों की रक्षा के लिए गांवों में भी कराया जा रहा है गोशाला का निर्माण
ए कुमार


गोरखपुर 6 जुलाई 2019 ।।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के महेवा में कान्हा उपवन एवं गोशाला का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने सभा में मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि निराश्रित गोवंशों के लिए प्रदेश सरकार की योजना के तहत कान्हा उपवन में गो आश्रय स्थल का निर्माण कराया गया है। सीएम ने कहा कि यहां पर 1,000 से 1,500 पशुओं के रहने की व्यवस्था है। इस गो आश्रय का निर्माण हो जाने से महानगर में आवारा पशुओं से होनी वाली समस्याओं से लोगों को मुक्ति मिलेगी।

सीएम योगी ने आगे कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की फसलों की रक्षा के लिए गांवों में भी गोशाला का निर्माण तेजी से कराया जा रहा है।
सीएम ने कहा कि गोशाला के केयरटेकर को पशुओं को अलग-अलग रखने के लिए व्यवस्था भी सुनिश्चित करनी होगी।


सीएम योगी ने आगे कहा कि गो आश्रय स्थल पर रहने वाले पशुओं के गोबर से कम्पोस्ट खाद बनाने के लिए भी कार्य किया जा सकता है। कम्पोस्ट खाद की बिक्री से गोशाला स्वावलम्बी एवं आत्मनिर्भर बनेगी। उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमें पशुपालकों को को बताना होगा कि अपने पशुओं को खुला न छोड़े। सीएम योगी ने कहा कि इस प्रकार के गोआश्रय में चारे, दवा, पानी आदि की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 9 एकड मे बने कान्हा उपवन पशु आश्रय गृह का उद्घाटन किया


गोरक्षपीठाधीश्वर महंथ योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर पहुंचे । गोरखपुर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कान्हा उपवन पशु आश्रय गृह का उद्घाटन किया ।गोरखपुर महानगर के राजघाट इलाके यह एनीमल शेल्टर हाउस 9 एकड जमीन पर बनकर तैयार हुआ है। इस पशु आश्रय गृह के बन जाने से महानगर की सडकों पर घुम रहे आवारा पशु इस आश्रय गृह में भेज दिये जायेंगे ।मुख्यमंत्री ने आज कान्हा उपवन परिसर में वृक्षारोपण भी किया । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांजी हाउस का नाम बदलकर गो-संरक्षण केन्द्र रखने तथा आगामी 10 जनवरी तक बेसहारा एवं आवारा पशुओं को गो-संरक्षण केन्द्रों में पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने बुधवार रात गोवंश के संरक्षण के लिए वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों को सम्बोधित किया। इस दौरान योगी ने जिलाधिकारियों को कांजी हाउस का नाम बदलकर गो-संरक्षण केन्द्र रखने तथा आगामी 10 जनवरी तक बेसहारा एवं आवारा पशुओं को गो-संरक्षण केन्द्रों में पहुंचाने के निर्देश दिए। साथ ही योगी ने कहा कि गो-संरक्षण केन्द्रों में पशुओं के चारे, पानी और सुरक्षा की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जहां पर चहारदीवारी नहीं है वहां फेन्सिंग की व्यवस्था की जाए। इन केंद्रों में पशुओं की देखरेख करने वालों की नियुक्ति की जाए।