बलिया में हुआ दुखद हादसा :सीमेंन्ट लदा ट्रक पलटा ,हेल्पर की मौत चालक की हालत गंभीर
बलिया में हुआ दुखद हादसा :सीमेंन्ट लदा ट्रक पलटा ,हेल्पर की मौत चालक की हालत गंभीर
बेल्थरा रोड बलिया 6 जुलाई 2019 ।। बेल्थरा रोड तहसील मुख्यालय के पास उभांव थाने के पास स्थित तुर्तीपार रेगुलेटर के पास सीमेन्ट से लदे ट्रक के पलट जाने से घटनास्थल पर ही खलासी की जहां मौत हो गयी , वही चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है । बताया जा रहा है कि गाडी न०यूपी 42 टी 7024 उभांव की तरफ से आ रहे ट्रक ने दूसरे को बचाने के चक्कर मे मारूती अर्टिगा को टक्कर मारी । टक्कर के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर बंधे के किनारे पलट गया , जिसमे
ट्रक चालक गम्भीर रूप जख्मी हो गया वही हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गयी ।मौके पर पहुंची उभांव थाने की टीम ने घायलो को सीयर सीएचसी पहुंचाया
जहॉ डाक्टरो ने हेल्पर सोनू कन्नौजिया ,निवासी अम्तहा खास ,थाना कोतवाली महाराजगंज को मृत घोषित कर दिया, वही गंभीर रूप से घायल चालक को बलिया के लिये रेफर कर दिया । सौभाग्य ही है कि मारुति आर्टिगा में सवार सभी लोग सुरक्षित है ।एस आई विनोद यादव ने घायलो को मदद दिलाने में काफी सक्रिय रहे ।
सूचना के अनुसार ट्रक महाराजगंज निवासी राजीव दूबे पुत्र अजीत दुबे की है ।रिपोर्ट लिखे जाने तक मृतक के परिजन अभी रास्ते में थे ।
बेल्थरा रोड बलिया 6 जुलाई 2019 ।। बेल्थरा रोड तहसील मुख्यालय के पास उभांव थाने के पास स्थित तुर्तीपार रेगुलेटर के पास सीमेन्ट से लदे ट्रक के पलट जाने से घटनास्थल पर ही खलासी की जहां मौत हो गयी , वही चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है । बताया जा रहा है कि गाडी न०यूपी 42 टी 7024 उभांव की तरफ से आ रहे ट्रक ने दूसरे को बचाने के चक्कर मे मारूती अर्टिगा को टक्कर मारी । टक्कर के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर बंधे के किनारे पलट गया , जिसमे
ट्रक चालक गम्भीर रूप जख्मी हो गया वही हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गयी ।मौके पर पहुंची उभांव थाने की टीम ने घायलो को सीयर सीएचसी पहुंचाया
जहॉ डाक्टरो ने हेल्पर सोनू कन्नौजिया ,निवासी अम्तहा खास ,थाना कोतवाली महाराजगंज को मृत घोषित कर दिया, वही गंभीर रूप से घायल चालक को बलिया के लिये रेफर कर दिया । सौभाग्य ही है कि मारुति आर्टिगा में सवार सभी लोग सुरक्षित है ।एस आई विनोद यादव ने घायलो को मदद दिलाने में काफी सक्रिय रहे ।
सूचना के अनुसार ट्रक महाराजगंज निवासी राजीव दूबे पुत्र अजीत दुबे की है ।रिपोर्ट लिखे जाने तक मृतक के परिजन अभी रास्ते में थे ।