गोरखपुर : 2 जुलाई को हुई राजू निषाद की हत्या का खुलासा , फरार बाकी चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गोरखपुर : 2 जुलाई को हुई राजू निषाद की हत्या का खुलासा , फरार बाकी चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ए कुमार
गोरखपुर 6 जुलाई 2019 ।। विगत दो जुलाई को तिवारीपुर थाना क्षेत्र के बहरामपुर उत्तरी निवासी राजू निषाद की 6 लोगो ने मार पीटकर निर्मम हत्या करने के बाद बेल्ट से उसके गले को बांधकर घसीटते हुए बंधे के पास फेक दिया था।पुलिस ने पहले ही 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।बाकी बचे 4 आरोपियों को पुलिस ने आज तिवारीपुर थाना क्षेत्र के दुर्गाबाड़ी रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार करने में सफलता पायी।
घटना का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी कोतवाली वीपी सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि आरोपी अजीज पुत्र नजीर निवासी इलाहीबाग थाना तिवारीपुर का मृतक स्व:राजू निषाद खेत मे गाय चराने को लेकर विवाद हो गया था।जिसके बाद इन लोगो ने राजू निषाद को जान से मारने की घमकी भी दिए थे।विगत दो जुलाई को मृतक राजू निषाद और इन लोगो का आमना सामना हो गया जिसके बाद गाली गलौज भी हुए और इन लोगो ने मारपीट कर उसकी हत्या कर शव को बेल्ट से घसीटते हुए बंधे के पास ले जाकर फेक कर फरार हो गए थे।घटना के अनावरण में लगी टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक तिवारीपुर सत्यप्रकाश सिंह,उ०प०निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार,उ०प०शमशीर अहमद,का०आशुतोष श्रीवास्तव,का०विपिन यादव,का०श्रीप्रकाश यादव शामिल रहे।
ए कुमार
गोरखपुर 6 जुलाई 2019 ।। विगत दो जुलाई को तिवारीपुर थाना क्षेत्र के बहरामपुर उत्तरी निवासी राजू निषाद की 6 लोगो ने मार पीटकर निर्मम हत्या करने के बाद बेल्ट से उसके गले को बांधकर घसीटते हुए बंधे के पास फेक दिया था।पुलिस ने पहले ही 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।बाकी बचे 4 आरोपियों को पुलिस ने आज तिवारीपुर थाना क्षेत्र के दुर्गाबाड़ी रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार करने में सफलता पायी।
घटना का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी कोतवाली वीपी सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि आरोपी अजीज पुत्र नजीर निवासी इलाहीबाग थाना तिवारीपुर का मृतक स्व:राजू निषाद खेत मे गाय चराने को लेकर विवाद हो गया था।जिसके बाद इन लोगो ने राजू निषाद को जान से मारने की घमकी भी दिए थे।विगत दो जुलाई को मृतक राजू निषाद और इन लोगो का आमना सामना हो गया जिसके बाद गाली गलौज भी हुए और इन लोगो ने मारपीट कर उसकी हत्या कर शव को बेल्ट से घसीटते हुए बंधे के पास ले जाकर फेक कर फरार हो गए थे।घटना के अनावरण में लगी टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक तिवारीपुर सत्यप्रकाश सिंह,उ०प०निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार,उ०प०शमशीर अहमद,का०आशुतोष श्रीवास्तव,का०विपिन यादव,का०श्रीप्रकाश यादव शामिल रहे।