बलिया : मुस्लिम परस्त राजनीतिक पार्टियों को बैरिया विधायक की ललकार , हिम्मत हो तो जम्मू कश्मीर में जाकर लड़ ले चुनाव
बलिया : मुस्लिम परस्त राजनीतिक पार्टियों को बैरिया विधायक की ललकार , हिम्मत हो तो जम्मू कश्मीर में जाकर लड़ ले चुनाव
मधुसूदन सिंह
बलिया 29 जुलाई 2019 ।।
यूपी बिहार बंगाल समेत हिंदी भाषी और उत्तर भारत मे मुस्लिम परस्त राजनीति करने वाली राजनीतिक पार्टियों और नेताओं को बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह ने खुलेआम ललकारते हुए कहा है कि हिम्मत हो तो ये दल या इनके नेता जम्मू कश्मीर में चुनाव लड़े ? कहा कि जम्मू कश्मीर में देश भक्त नेता और दल ही चुनाव लड़ सकता है । कहा कि देश दुनिया मे जहां भी हिंदूवादी लोगो की जनसंख्या कम हुई है और मुसलमानों , ईसाइयों की जनसंख्या अधिक हुई है वहां स्थिति खराब हुई है , देश के प्रति राष्ट्रवादी सोच रखने वालों की संख्या कम हुई है । मेरा तो मानना है कि भारत वर्ष की रक्षा भगवान करते है । देश मे राष्ट्रवादी विचारधारा को बढ़ाने के लिये ही परमात्मा ने पीएम मोदी जैसा और सीएम योगी जैसे तपनिष्ठ नेताओं को भेजा है । मेरा तो मानना है कुछ ही दिनों में लोग देश की कायाकल्प को देख लेंगे ।
मधुसूदन सिंह
बलिया 29 जुलाई 2019 ।।
यूपी बिहार बंगाल समेत हिंदी भाषी और उत्तर भारत मे मुस्लिम परस्त राजनीति करने वाली राजनीतिक पार्टियों और नेताओं को बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह ने खुलेआम ललकारते हुए कहा है कि हिम्मत हो तो ये दल या इनके नेता जम्मू कश्मीर में चुनाव लड़े ? कहा कि जम्मू कश्मीर में देश भक्त नेता और दल ही चुनाव लड़ सकता है । कहा कि देश दुनिया मे जहां भी हिंदूवादी लोगो की जनसंख्या कम हुई है और मुसलमानों , ईसाइयों की जनसंख्या अधिक हुई है वहां स्थिति खराब हुई है , देश के प्रति राष्ट्रवादी सोच रखने वालों की संख्या कम हुई है । मेरा तो मानना है कि भारत वर्ष की रक्षा भगवान करते है । देश मे राष्ट्रवादी विचारधारा को बढ़ाने के लिये ही परमात्मा ने पीएम मोदी जैसा और सीएम योगी जैसे तपनिष्ठ नेताओं को भेजा है । मेरा तो मानना है कुछ ही दिनों में लोग देश की कायाकल्प को देख लेंगे ।