बलिया : बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह ने आजम खान को कहा हाजम खान और जौहर यूनिवर्सिटी को बताया जहर विश्व विद्यालय
बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह ने आजम खान को कहा हाजम खान और जौहर यूनिवर्सिटी को बताया जहर विश्व विद्यालय
मधुसूदन सिंह
बलिया 29 जुलाई 2019 ।।
बलिया ही नही पूरे हिंदुस्तान की मीडिया में सुविख्यात बैरिया से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने आजम खान पर अपने ही अंदाज में टिप्पड़ी की है । श्री सिंह ने जहां आजम खान द्वारा महिला सांसद जो लोकसभा अध्यक्ष की जगह सदन का संचालन कर रही थी , के खिलाफ अमर्यादित टिप्पड़ी के लिये मांफी मांगने को देर से उठाया गया लेकिन सही कदम बताया है । वही आजम खान का नया नामकरण भी कर दिया है । श्री सिंह ने कहा कि आजम खान को आजम खान की जगह हाजम खान बोलना चाहिये और जौहर यूनिवर्सिटी को जहर यूनिवर्सिटी बोलना चाहिये । कहा कि जिस यूनिवर्सिटी में देश विरोधी शिक्षा दी जाती हो उसको जौहर नही जहर या हलाहल यूनिवर्सिटी कहना चाहिये । कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में आजम खान की भैंस खोजने एसपी निकल सकते है तो क्या योगी जी की सरकार में गरीब किसानों की जमीन खोजने के लिये हम लोग प्रयास नही कर सकते है । आजम खान ने विश्व विद्यालय के नाम पर गरोबो की जमीन पचा ली थी लेकिन योगी जी के शासन में आजम खान का हाजमा ठीक कर दिया जाएगा और पीड़ित किसानों को उनकी जमीन वापस करायी जाएगी ।
मधुसूदन सिंह
बलिया 29 जुलाई 2019 ।।
बलिया ही नही पूरे हिंदुस्तान की मीडिया में सुविख्यात बैरिया से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने आजम खान पर अपने ही अंदाज में टिप्पड़ी की है । श्री सिंह ने जहां आजम खान द्वारा महिला सांसद जो लोकसभा अध्यक्ष की जगह सदन का संचालन कर रही थी , के खिलाफ अमर्यादित टिप्पड़ी के लिये मांफी मांगने को देर से उठाया गया लेकिन सही कदम बताया है । वही आजम खान का नया नामकरण भी कर दिया है । श्री सिंह ने कहा कि आजम खान को आजम खान की जगह हाजम खान बोलना चाहिये और जौहर यूनिवर्सिटी को जहर यूनिवर्सिटी बोलना चाहिये । कहा कि जिस यूनिवर्सिटी में देश विरोधी शिक्षा दी जाती हो उसको जौहर नही जहर या हलाहल यूनिवर्सिटी कहना चाहिये । कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में आजम खान की भैंस खोजने एसपी निकल सकते है तो क्या योगी जी की सरकार में गरीब किसानों की जमीन खोजने के लिये हम लोग प्रयास नही कर सकते है । आजम खान ने विश्व विद्यालय के नाम पर गरोबो की जमीन पचा ली थी लेकिन योगी जी के शासन में आजम खान का हाजमा ठीक कर दिया जाएगा और पीड़ित किसानों को उनकी जमीन वापस करायी जाएगी ।