फेसबुक का साइड इफ़ेक्ट : दो बच्चों की मां प्रेमी संग हुई फुर्र , बच्चो को भी ले गयी संग , पति लगा रहा कोतवाली का चक्कर
फेसबुक का साइड इफ़ेक्ट : दो बच्चों की मां प्रेमी संग हुई फुर्र , बच्चो को भी ले गयी संग , पति लगा रहा कोतवाली का चक्कर
बलिया 6 जुलाई 2019 ।।
कहते हैं कि पति और पत्नी का रिश्ता पवित्र होता हैं । जब स्वार्थ के लिए रिश्ता कोई भी तोड़ता हैं तो इंसान टूट जाता हैं , और अपने जान से भी अजीज को दूसरा साथी उसे ढूढता रहता हैं । यही वाक्या सामने आया है बलिया जिले में , जहां एक पत्नी द्वारा अपने पति को छोड़कर , 14 साल के हंसते खेलते गृहस्थ जीवन को फेसबुकिया प्रेम में तिलांजलि देकर प्रेमी के साथ फुर्र हो गयी है । यह अपने साथ दो मासूम बच्चों को भी साथ लेकर फुर्र हो गयी है । वही पति अपनी पत्नी और बच्चों की याद में दर दर भटकते हुए अभी भी पीड़ित शान खान आस लगा कर अपनी पत्नी और बच्चो के लौट कर आने की प्रतीक्षा में हैं।
हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के शहर कोतवाली के विशनीपुर मुहल्ले के रहने वाले पीड़ित शान खान की जो पुलिस के थाने का चक्कर लगा कर परेशान हैं मग़र उसे कोई इंसाफ़ नहीं मिला है । बता दे कि शान खान की शादी मिजमा खां से 14 साल पहले हुई थी। शादी के बाद दोनो बहुत खुश थे मग़र मिजमा खां को फेश बुक के जरिये सोहेल से प्यार हो ग थी तब एक दिन अपने बच्चों को लेकर उसके साथ बरेली फुर हो गयी थी।
वह अलीगढ़ का रहने वाले शान खान बलिया में ताला बेचने का कारोबार करके जीवन बसर करता हैं जिस की बीबी शादी के 14 साल बाद अपने दो बच्चों के साथ प्रेमी संग फुर्र हो गयी । पिछले 13 माह से अपने नाबालिक बच्चों और पत्नी को प्राप्त करने के लिए पुलिस का चक्कर लगा रहे हैं शान,इसकी जिंदगी मिजमा खान बिना वीरान सी हो गयी है पर रिपोट दर्ज करने के अलावे पुलिस अब तक कुछ नही कर रही हैं ।शान इंसाफ के लिये दर-दर भटक रहा हैं।
वर्ष 2007 में शान की शादी मिजमा खान से हुई थी और जिंदगी हँसी खुशी कट रही थी। इसी बीच एक लड़की और लड़का भी पैदा हुए । शान अपनी बीबी बच्चों को लेकर कोतवाली थाना क्षेत्र विशनीपुर में रहने लगा और ताले का काम फेरी लगा कर करने लगा । बच्चों की परवरिश में कोई कमी न हो इसके लिये हाड़ तोड़ मेहनत कर गृहस्थी को चला रहे शान रोजाना की भांति उस दिन भी फेरी पर निकल पड़ा ।
इसी दिन फेसबुक किया मित्र के इशारे पर शान की पत्नी बच्चों को लेकर और घर मे रखे 30 हजार के साथ फुर हो गयी ।
शाम को लौटे पति ने पत्नी को न पाकर टोले मुहल्ले में पूछ-ताछ किया पर पता नही चला । दूसरे दिन किसी तरह से पत्नी के फोन नम्बर पर बात हुई तो बरेली पहुँच चुकी थी । पति पत्नी से बात किया पर मामला बिगड़ चुका था । इस बात की शिकायत पुलिस में किया पर आज तक कुछ नही हुआ अब भी पत्नी के आने कि उमीदों के साथ भटक रहा है।
बलिया 6 जुलाई 2019 ।।
कहते हैं कि पति और पत्नी का रिश्ता पवित्र होता हैं । जब स्वार्थ के लिए रिश्ता कोई भी तोड़ता हैं तो इंसान टूट जाता हैं , और अपने जान से भी अजीज को दूसरा साथी उसे ढूढता रहता हैं । यही वाक्या सामने आया है बलिया जिले में , जहां एक पत्नी द्वारा अपने पति को छोड़कर , 14 साल के हंसते खेलते गृहस्थ जीवन को फेसबुकिया प्रेम में तिलांजलि देकर प्रेमी के साथ फुर्र हो गयी है । यह अपने साथ दो मासूम बच्चों को भी साथ लेकर फुर्र हो गयी है । वही पति अपनी पत्नी और बच्चों की याद में दर दर भटकते हुए अभी भी पीड़ित शान खान आस लगा कर अपनी पत्नी और बच्चो के लौट कर आने की प्रतीक्षा में हैं।
हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के शहर कोतवाली के विशनीपुर मुहल्ले के रहने वाले पीड़ित शान खान की जो पुलिस के थाने का चक्कर लगा कर परेशान हैं मग़र उसे कोई इंसाफ़ नहीं मिला है । बता दे कि शान खान की शादी मिजमा खां से 14 साल पहले हुई थी। शादी के बाद दोनो बहुत खुश थे मग़र मिजमा खां को फेश बुक के जरिये सोहेल से प्यार हो ग थी तब एक दिन अपने बच्चों को लेकर उसके साथ बरेली फुर हो गयी थी।
वह अलीगढ़ का रहने वाले शान खान बलिया में ताला बेचने का कारोबार करके जीवन बसर करता हैं जिस की बीबी शादी के 14 साल बाद अपने दो बच्चों के साथ प्रेमी संग फुर्र हो गयी । पिछले 13 माह से अपने नाबालिक बच्चों और पत्नी को प्राप्त करने के लिए पुलिस का चक्कर लगा रहे हैं शान,इसकी जिंदगी मिजमा खान बिना वीरान सी हो गयी है पर रिपोट दर्ज करने के अलावे पुलिस अब तक कुछ नही कर रही हैं ।शान इंसाफ के लिये दर-दर भटक रहा हैं।
वर्ष 2007 में शान की शादी मिजमा खान से हुई थी और जिंदगी हँसी खुशी कट रही थी। इसी बीच एक लड़की और लड़का भी पैदा हुए । शान अपनी बीबी बच्चों को लेकर कोतवाली थाना क्षेत्र विशनीपुर में रहने लगा और ताले का काम फेरी लगा कर करने लगा । बच्चों की परवरिश में कोई कमी न हो इसके लिये हाड़ तोड़ मेहनत कर गृहस्थी को चला रहे शान रोजाना की भांति उस दिन भी फेरी पर निकल पड़ा ।
इसी दिन फेसबुक किया मित्र के इशारे पर शान की पत्नी बच्चों को लेकर और घर मे रखे 30 हजार के साथ फुर हो गयी ।
शाम को लौटे पति ने पत्नी को न पाकर टोले मुहल्ले में पूछ-ताछ किया पर पता नही चला । दूसरे दिन किसी तरह से पत्नी के फोन नम्बर पर बात हुई तो बरेली पहुँच चुकी थी । पति पत्नी से बात किया पर मामला बिगड़ चुका था । इस बात की शिकायत पुलिस में किया पर आज तक कुछ नही हुआ अब भी पत्नी के आने कि उमीदों के साथ भटक रहा है।