मिर्जापुर : जिला निर्वाचन कार्यालय ने भरकर भेजा सांसद प्रत्याशी के नाम की गलत स्पेलिंग
जिला निर्वाचन कार्यालय ने भरकर भेजा सांसद प्रत्याशी के नाम की गलत स्पेलिंग
मनीष कुमार पांडेय
मीरजापुर 2 मई 2019 ।।
जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल के निर्देश पर उपजिलाधिकारी चुनार सत्य प्रकाश सिंह के द्वारा वितरण किया गया लोकसभा निर्वाचन 2019 के प्रत्याशियो को चुनाव चिन्ह के बाद प्रकाश में आया गलत स्पेलिंग फीड किए जाने का मामला। पिछली बार जीरा भारती के नाम का सही Jeera bharati फील्डिंग करने के बावजूद अब की बार जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की लापरवाही की वजह से गलत स्पेलिंग भरकर उससे सम्बन्धित दस्तावेजों को निर्वाचन आयोग को प्रेषित भी कर दिया गया ।
बृहस्पतिवार को जब चुनाव चिन्ह लेने आई जीरा भारती और उनके अधिवक्ता ने इस पर मौखिक आपत्ति जताई तब जिले के निर्वाचन से संबंधित अधिकारियों ने उनसे भरकर भेजे गए गलत नाम की स्पेलिंग Jira Bharti पर ही सहमति होने के लिए हस्ताक्षर करा लिया। इस तरह से लापरवाही पूर्वक कार्य किए जाने के बाद अपने ही समर्थन में हस्ताक्षर तो करा लिया गया लेकिन इससे एक प्रश्न यह उठता है कि नामांकन पत्र जांच कर वैधानिक सरकारी घोषणा करने के बावजूद इतनी बड़ी गलती आखिर हुई कैसे?
मनीष कुमार पांडेय
मीरजापुर 2 मई 2019 ।।
जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल के निर्देश पर उपजिलाधिकारी चुनार सत्य प्रकाश सिंह के द्वारा वितरण किया गया लोकसभा निर्वाचन 2019 के प्रत्याशियो को चुनाव चिन्ह के बाद प्रकाश में आया गलत स्पेलिंग फीड किए जाने का मामला। पिछली बार जीरा भारती के नाम का सही Jeera bharati फील्डिंग करने के बावजूद अब की बार जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की लापरवाही की वजह से गलत स्पेलिंग भरकर उससे सम्बन्धित दस्तावेजों को निर्वाचन आयोग को प्रेषित भी कर दिया गया ।
बृहस्पतिवार को जब चुनाव चिन्ह लेने आई जीरा भारती और उनके अधिवक्ता ने इस पर मौखिक आपत्ति जताई तब जिले के निर्वाचन से संबंधित अधिकारियों ने उनसे भरकर भेजे गए गलत नाम की स्पेलिंग Jira Bharti पर ही सहमति होने के लिए हस्ताक्षर करा लिया। इस तरह से लापरवाही पूर्वक कार्य किए जाने के बाद अपने ही समर्थन में हस्ताक्षर तो करा लिया गया लेकिन इससे एक प्रश्न यह उठता है कि नामांकन पत्र जांच कर वैधानिक सरकारी घोषणा करने के बावजूद इतनी बड़ी गलती आखिर हुई कैसे?