Breaking News

बलिया : अपने ही सगे बेटे को मां ने बेटे बहू और बेटी की मदद से जबरिया निकालकर घर के अंदर उनके सामानों को जलाया , पुलिस ने मशक्कत के बाद आरोपियों को पकड़ा


 अपने ही सगे बेटे को मां ने बेटे बहू और बेटी की मदद से जबरिया निकालकर घर के अंदर उनके सामानों को जलाया , पुलिस ने मशक्कत के बाद आरोपियों को पकड़ा


परिखरा मंडी बलिया 2 मई 2019 ।।
यूपी के बलिया में एक विवाहिता और उसके पति व दो बच्चों को उसके देवर और ननद ने घर से निकाल बाहर भगा कर  विवाहिता के सारे सामान और कपड़ो,व कागजातों को जला दिया।वही देवर और ननद ने अपने घर में खुद को ही अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आरोपी 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
Vo 1 -घर के दरवाजे पर अधजली साड़ी और अंदर से बंद गेट के अंदर बंद है और बाहर भारी संख्या में  पुलिस और अग्नि शमन विभाग के लोग जहाँ दिखाई दे रहे इसी घर से विवाहिता महिला रिंकी को उसके पति और 2 बच्चों को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया है। वही आरोपियों ने खुद को दरवाजा बंद कर कमरे में कैद कर लिया है। मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद घर के अंदर से 2 महिला और एक आदमी समेत 3 को घर के अंदर से बाहर निकाल कर गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित महिला की माने तो मेरे देवर और ननद रोज रोज मुझसे झगड़ा करते थे । आज मुझे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया और घर मे रखे  सारे सामानों को जला दिया है जबकि कल ही हमने पुलिस को इसकी सूचना दे दी थी।
Byte 1  रिंकी (पीड़ित विवाहिता)

Vo 2- लोगो और पुलिस की भीड़ के बीच बैठी ये पीड़ित महिला है जिसे उसके ही देवर और ननद ने मिलकर उसकी ऐसी हालत कर दिये है कि उसके पास पहनने के लिए कपड़े तक नही है सब कुछ जला दिया है। पीड़ित की गुहार पर मौके पर पहुंची पुलिस की माने तो एक ही परिवार के बीच अचल संम्पति को लेकर विवाद चल रहा था ,आज सूचना मिली कि अपने ही लड़के और बहू को घर से निकाल दिया है और उसके कुछ कपड़ों में आग से जलाकर घर ईट की दीवार खड़ी कर बन्द कर दिया था जिसको हटाने में समय लगा है। इसी घटना की सूचना मिलने पर पुलिस यहाँ आई थी और जो घटित घटना के अभियुक्त है उन तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Byte - अशोक कुमार सिंह (सीओ बाँसडीह,बलिया)