Breaking News

... अंततः टूट ही गयी साधना की सांस की डोर , तीन बजे तक घर आ जायेगा शव

... अंततः टूट ही गयी साधना की सांस की डोर , तीन बजे तक घर आ जायेगा शव
लुखनऊ से सुमित सिंह की रिपोर्ट

बलिया 3 मई 2019 ।। आखिरकार पंदह ब्लाक प्रमुख और गठबंधन के बलिया लोकसभा से प्रत्याशी सनातन पांडेय की एकलौती पुत्रबधू साधना पांडेय लगातार 4 दिनों की जिंदगी और मौत की लड़ाई में हार गई , मौत जीत गयी । शुक्रवार की सुबह 8.35 बजे साधना ने इस नश्वर शरीर को छोड़ दिया । साधना की मौत से जहां परिवार समेत सभी शुभचिंतकों में मातम छा गया है , वही पूरे जनपद में गठबंधन के समर्थको में भी गम छा गया है । खबरों के अनुसार लगभग 10 बजे स्व साधना पांडेय को शव को उनके पति रामेश्वर पांडेय लेकर गांव के लिये निकल पड़े है । मृतका की दोनों अबोध बच्चियां अब बिन मां के कैसे रहेंगी यह लोग बात करते करते रो पड़ रहे है ।