Breaking News

बिग ब्रेकिंग रामपुर : आजम पर जया का पलटवार , क्या अपनी बहू और बीबी के लिये भी यही शब्द बोलेंगे आजम खान ? सपा को कर देना चाहिये इनको बाहर

 बिग ब्रेकिंग रामपुर : आजम पर जया का पलटवार , क्या अपनी बहू और बीबी के लिये भी यही शब्द बोलेंगे आजम खान ? सपा को कर देना चाहिये इनको बाहर
ए कुमार

रामपुर 15 अप्रैल 2019 ।।
आजम के शर्मनाक बयान के बाद जयाप्रदा ने कहा आज़म को सपा से बाहर करना चाहिए,इसका स्तर गिर गया है क्या ये अपनी बहु और बीवी के लिए भी ऐसी बात बोलेगा,मैं डरने वाली नही हूँ,,डटकर लड़ूंगी और आज़म को हराकर रहूंगी । साथ ही जया ने अखिलेश को अपना छोटा भाई बताया है ।