Breaking News

कुशीनगर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी ,मुठभेड़ में एक लाख के इनामियाँ बदमाश को किया गिरफ्तार , बदमाश और एसओजी प्रभारी गोली लगने से घायल

 कुशीनगर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी ,मुठभेड़ में एक लाख के इनामियाँ बदमाश को किया गिरफ्तार , बदमाश और एसओजी प्रभारी गोली लगने से घायल
ए कुमार

कुशीनगर 15 अप्रैल 2019 ।।
एक लाख का इनामीया बदमाश  पुलिस मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार


पड़ोसी राज्य बिहार का  निवासी अमित सिंह उर्फ फौजी की पुलिस टिम से हुई  मुठभेड़।

 हाटा पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त कार्यवाही में इस कुख्यात बदमाश को किया गिरफ्तार।

 मुठभेड़ में  बदमाश को लगी गोली।

स्वाट टीम प्रभारी सुनील  कुमार राय भी मुठभेड़ में घायल।

घायल बदमाश अस्पताल में भर्ती।


मौके पर पहुंचे  SP व अन्य आलाधिकारी।

हाटा कोतवाली क्षेत्र के हाटा-देवरिया मार्ग पर हुई कार्यवाही।