लखनऊ : शहर में कई जगह नजर आ रहे हैं भाजपा के पोस्टर,उड़ रही है आचार संहिता की धज्जियां
शहर में कई जगह नजर आ रहे हैं भाजपा के पोस्टर,उड़ रही है आचार संहिता की धज्जियां
ए कुमार
लखनऊ 15 अप्रैल 2019 ।।लोकसभा चुनाव 2019 की पहली पारी सफलतापूर्वक समाप्त हो गयी है।चुनाव को सुरक्षित रूप से करने के लिए चुनाव से कुछ दिन पहले देश भर में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी जाती है।आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से चुनाव प्रचार पर पूरी तरह से रोक लगा दी जाती है।वहीं शहर में कई जगह आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन होता नजर आ रहा है।
आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी शहर भर में कई जगह राजनीतिक पार्टियों के पोस्टर लगे नजर आ रहे हैं।लोहिया पार्क गोमती नगर की बाउंड्री के पास बीजेपी की बड़ी-बड़ी होर्डिंग लगी हुई है।इन होर्डिंग में बड़े-बड़े अक्षरों में “फिर एक बार मोदी सरकार” लिखा है। इसके अलावा ऐसी ही एक बीजेपी होअर्डिंग चिनहट पुल के पास लगी हुई है।
ऐसा कोई पहली बार नहीं है। इससे पहले भी एक बिल्डिंग पर बीजेपी का पोस्टर नजर आया था। ऐसे में दो सवाल उठते हैं पहला कि चुनाव आयोग की लगातार फटकार के बाद भी क्यों नहीं रुक रहा पार्टियों का प्रचार और दूसरा कि आख़िर क्यों निर्वाचन आयोग की कागज़ी कार्रवाई जमीनी स्तर से गायब नज़र आ रही है ।
ए कुमार
लखनऊ 15 अप्रैल 2019 ।।लोकसभा चुनाव 2019 की पहली पारी सफलतापूर्वक समाप्त हो गयी है।चुनाव को सुरक्षित रूप से करने के लिए चुनाव से कुछ दिन पहले देश भर में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी जाती है।आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से चुनाव प्रचार पर पूरी तरह से रोक लगा दी जाती है।वहीं शहर में कई जगह आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन होता नजर आ रहा है।
आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी शहर भर में कई जगह राजनीतिक पार्टियों के पोस्टर लगे नजर आ रहे हैं।लोहिया पार्क गोमती नगर की बाउंड्री के पास बीजेपी की बड़ी-बड़ी होर्डिंग लगी हुई है।इन होर्डिंग में बड़े-बड़े अक्षरों में “फिर एक बार मोदी सरकार” लिखा है। इसके अलावा ऐसी ही एक बीजेपी होअर्डिंग चिनहट पुल के पास लगी हुई है।
ऐसा कोई पहली बार नहीं है। इससे पहले भी एक बिल्डिंग पर बीजेपी का पोस्टर नजर आया था। ऐसे में दो सवाल उठते हैं पहला कि चुनाव आयोग की लगातार फटकार के बाद भी क्यों नहीं रुक रहा पार्टियों का प्रचार और दूसरा कि आख़िर क्यों निर्वाचन आयोग की कागज़ी कार्रवाई जमीनी स्तर से गायब नज़र आ रही है ।