Breaking News

लखनऊ बेंच का बड़ा फैसला : तीन माह से ज्यादे निलंबित नही रखे जा सकते है कर्मचारी , अगर इस अवधि में चार्जशीट नही दी तो स्वतः खत्म हो जाएगा निलम्बन

लखनऊ बेंच का बड़ा फैसला : तीन माह से ज्यादे निलंबित नही रखे जा सकते है कर्मचारी , अगर इस अवधि में चार्जशीट  नही दी तो स्वतः खत्म हो जाएगा निलम्बन
ए कुमार

लखनऊ 15 अप्रैल 2019 ।। 
सरकारी कर्मचारियों के लिए हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच   ने बड़ा फैसला सुनाया  है । हाई कोर्ट ने कहा है कि
 तीन महीने से ज्यादा समय तक निलम्बन को  बरकरार नहीं रखा जा सकता है । साथ ही यह भी कहा कि यदि
इन तीन महीनों के दौरान चार्जशीट नही दी जाती है तो  स्वतः समाप्त ही निलम्बन समाप्त हो जाएगा । इस आदेश के बाद उन सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी जिनको राजनैतिक या अधिकारियों से मतभेद के कारण निलम्बन का आधार न होते हुए भी निलम्बन का दंश सालो झेलना पड़ता था ।