Breaking News

लखनऊ : मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने चली अपनी अंतिम बड़ी चाल , मंत्री पद से त्यागपत्र सौपने के लिये सीएम से मांगा मिलने का समय, रसड़ा में कर रहे है बैठक , लेंगे कठोर निर्णय

लखनऊ : मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने चली अपनी अंतिम बड़ी चाल , मंत्री पद से त्यागपत्र सौपने के लिये सीएम से मांगा मिलने का समय, रसड़ा में कर रहे है बैठक , लेंगे कठोर निर्णय
ए कुमार

लखनऊ 15 अप्रैल 2019 ।।
योगी के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने अपना इस्तीफ़ा सौपने के लिए CM से मिलने का  समय मांगा है ।
लोकसभा चुनाव में गठबंधन के तहत सीट नही मिलने से भासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नाराज है । साथ ही राजभर ने BJP के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ने से सुभासपा अध्यक्ष ने भी  इंकार कर दिया है । बता दे कि मंत्री
ओम प्रकाश राजभर ने अपना इस्तीफा अधिकारियों को सौप रहे थे लेकिन  CM के अफ़सरो ने इसको लेने से किया मना कर दिया । इससे मंत्री का पारा और चढ़ गया है और अपनी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय रसड़ा बलिया पर कोर कमेटी की एक बैठक कर रहे है जिसमे
पूर्वाचंल की 25 सीटों पर आज अपने प्रत्याशी उतारने की घोषणा कर सकते है ।योगी के नाराज़ मंत्री ओम प्रकाश ने इस्तीफा देने के बहाने BJP पर दबाव बना रहे है , ऐसा भी चर्चा है ।