Breaking News

लखनऊ : डीआरएम ऑफिस में महिला ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में मिले आरोपों पर पुलिस कर रही जांच

डीआरएम ऑफिस में महिला ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में मिले आरोपों पर पुलिस कर रही जांच
ए कुमार

लखनऊ 14 अप्रैल 2019 ।। राजधानी के आलमबाग थाना क्षेत्र स्थित डीआरएम ऑफिस में तैनात महिला एकाउंटेंट की आत्महत्या का मामला सामने आया है । इस पूरे मामले में आलमबाग के बीजी रेलवे काॅलोनी में डीआरएम ऑफिस में कार्यरत महिला एकाउंटेंट ने चैथी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी है। जिसकी जानकारी पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । साथ ही पुलिस को मृतिका के पास से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसके बाद ही स्थानिय पुलिस ने फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाकर घटनास्थल का मुआयना कराया है और उसके सेम्पल भी लिए गये हैं जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है।



मिली जानकारी के मुताबिक मृतक महिला की पहचान सोनी कुमारी (30) मूलरूप से बिहार की रहने वाली थी । महिला की आत्महत्या से पूरे ऑफिस में अफरा-तफरी का माहौल हो गया । जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस बात का खुलासा हो पाएगा की महिला ने आत्महत्या की है या फिर ये किसी प्रकार की हत्या की साजिश थी । वहीं घटना स्थल पर पुलिस ने मृतक महिला के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें महिला ने ऑफिस के आला-अधिकारियों और सहकर्मियों पर अभद्रता और प्रताड़ना का आरोप लगाया है।


वहीं एएसपी पूर्वी सुरेश चंद्र रावत का कहना है कि आलमबाग के डीआरएम ऑफिस  में तैनात महिला ने चैथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली । जिसकी जानकारी पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया है । साथ ही महिला के पास से सुसाइड नोट बरामद किया गया है । सुसाइड नोट में महिला ने वहां के कर्मचारियों और अधिकारियों पर आरोप लगाये है जिसकी जांच की जा रही है । साथ ही कहा है कि जांच से यह साफ हो सके कि यह सुसाइड नोट मृतक महिला द्वारा ही लिखा है या फिर किसी और व्यक्ति ने लिखा है । फिलहाल पुलिस अभी इस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।