सिकंदरपुर बलिया : स्वच्छता अभियान की अधिकारियों में झलक देख डीएम का ठनका माथा , अधिकारियों को जूठे गिलास डस्टबिन में डालने का निर्देश
स्वच्छता अभियान की अधिकारियों में झलक देख डीएम का ठनका माथा , अधिकारियों को जूठे गिलास डस्टबिन में डालने का निर्देश
सिकंदरपुर बलिया 5 फरवरी 2019 ।।
जनपद के अधिकारियों में स्वच्छता अभियान के प्रति कितनी संजीदगी है यह आज डीएम बलिया को देखने के बाद माथा ठनक गया । साहब को स्वच्छता अभियान की एक झलक तहसील सभागार में तब देखने को मिली, जब जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने समस्त अधिकारियों द्वारा चाय पीने के बाद खाली पड़ी फोम की गिलास को अपनी अपनी कुर्सियों के नीचे डाले हुए देखा ।फिर क्या था सभी को कुर्सियों के नीचे पड़ी गिलासों को उठाकर डस्टबिन में रखने का निर्देश दिया। हुआ यूं कि तहसील सभागार में मौजूद अधिकारियों ने चाय पीने के बाद गिलास को अपनी कुर्सी के नीचे रख दिया था। इस पर जब जिलाधिकारी का ध्यान गया तो उन्होंने तत्काल कुछ अधिकारियों से सवाल कर दिया। फिर सभी को गिलास उठा कर डस्टबिन में रखने का निर्देश दिया। डीएम का निर्देश मिलते ही सभी अधिकारी अपनी-अपनी गिलास को उठाकर डस्टबिन की तरफ चल पड़े। इसी बीच सिंचाई विभाग के अधिकारी ने गिलास को पैरों से दबाकर छुपाने का प्रयास किया। इस पर डीएम ने बुलाकर कहा कि आप के लिए अलग से कहना पड़ेगा क्या। जिलाधिकारी की सफाई के प्रति इस कदर रुचि की चर्चा तहसील में दिन भर होती रही।