Breaking News

बलिया : समाधान दिवस पर डीएम-एसपी ने सुनी फरियाद , सिकन्दरपुर तहसील में कुल आए 177 मामलों में 13 का मौके पर निस्तारण

समाधान दिवस पर डीएम-एसपी ने सुनी फरियाद*

सिकन्दरपुर तहसील में कुल आए 177 मामलों में  13 का मौके पर निस्तारण

बलिया 5 फरवरी 2019 : जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगरौत व पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने मंगलवार को सिकंदरपुर तहसील में समाधान दिवस के अवसर पर जनता की समस्याओं को सुना। इस दौरान कुल 177 समस्याएं आई, जिनमें 13 का मौके पर निस्तारण कराया गया। शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए समयांतर्गत व गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील और थाने पर आई शिकायतों का त्वरित निस्तारण हो जाए तो जिला मुख्यालय पर जाने से लोगों को राहत मिल जाएगी। अवैध कब्जों व भूमि विवाद से जुड़े मामलों के सम्बंध में एसडीएम-तहसीलदार को निर्देश दिए कि राजस्व और पुलिस विभाग की टीम बनाकर हर समस्याओं का निपटारा कराएं। वहीं पेंशन से संबंधित मामलों के निराकरण के लिए समाज कल्याण अधिकारी तिलकधारी व दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी केके राय को निर्देशित किया। राशन वितरण स्व सम्बंधित शिकायतों को निस्तारित कराने की जिम्मेदारी डीएसओ को सौंपी। इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक ने पुलिस विभाग से संबंधित मामलों को सुना और संबंधित थानाध्यक्ष को निर्देशित किया। एसडीएम राजेश यादव, सीएमओ डॉ उमापति दूबे, सीओ पवन कुमार, तहसीलदार जितेंद्र सिंह समेत जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

इनसेट---
*स्वच्छता अभियान की दिखी एक झलक*

स्वच्छता अभियान की एक झलक तहसील सभागार में देखने को मिली, जब जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने समस्त अधिकारियों द्वारा चाय पीने के बाद खाली पड़ी फोम की गिलास को डस्टबिन में रखने का निर्देश दिया। हुआ यूं कि तहसील सभागार में मौजूद अधिकारियों ने चाय पीने के बाद गिलास को अपनी कुर्सी के नीचे रख दिया था। इस पर जब जिलाधिकारी का ध्यान गया तो उन्होंने तत्काल कुछ अधिकारियों से सवाल कर दिया। फिर सभी को गिलास उठा कर डस्टबिन में रखने का निर्देश दिया। डीएम का निर्देश मिलते ही सभी अधिकारी अपनी-अपनी गिलास को उठाकर डस्टबिन की तरफ चल पड़े। इसी बीच सिंचाई विभाग के अधिकारी ने गिलास को पैरों से दबाकर छुपाने का प्रयास किया। इस पर डीएम ने बुलाकर कहा कि आप के लिए अलग से कहना पड़ेगा क्या। जिलाधिकारी की सफाई के प्रति इस कदर रुचि की चर्चा तहसील में दिन भर होती रही।
---------------------
फोटो---
*अतिक्रमण व निर्माण सामग्री की खराब गुणवत्ता पर एफआईआर के निर्देश*

- *डीएम ने निर्माणाधीन काजी हाउस का किया औचक निरीक्षण, खामियां मिलने पर नाराजगी*

- *मनियर क्षेत्र के मठिया में कान्हा आश्रय स्थल योजनान्तर्गत बन रहा काजी हाउस*

बलिया: कान्हा पशु आश्रय स्थल योजनान्तर्गत मनियर क्षेत्र के मठिया में बन रहे काजी हाउस के निर्माण कार्य का जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वहां बेहद खराब गुणवत्ता की ईंट प्रयोग में लाने और बाउंड्री में अतिक्रमण देख नाराजगी जताई। साथ ही मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि कार्यदाई संस्था के जिम्मेदार पर मुकदमा दर्ज कराएं। साथ ही क्षेत्रीय पशु चिकित्साधिकारी को निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए। कहा कि इस पुनीत कार्य मे भी हीलाहवाली अत्यंत आपत्तिजनक है।
बता दें कि मनियर क्षेत्र के मठिया में 2 करोड़ 15 लाख की लागत से बन रहे काजी हाउस का निर्माण आदर्श नगर पंचायत मनियर द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए 35 लाख धनराशि अवमुक्त भी हो चुकी है। मंगलवार को सिकंदरपुर तहसील में तहसील समाधान दिवस पर निकले जिलाधिकारी अचानक परियोजना का निरीक्षण करने पहुंच गए। परिसर में प्राइवेट ट्यूबेल और व्यक्तिगत अतिक्रमण देख पूछताछ की। इस दौरान उनकी नजर निर्माण में प्रयोग में लाई जा रहे ईंट पर पड़ी, जो दूर से ही खराब गुणवत्ता की प्रतीत हो रही थी। दो ईंटों को आपस में टकराकर देखा तो बड़ी आसानी से ही ईंटें धराशायी हो गई। इस पर नाराज जिलाधिकारी ने कहा कि इस पुण्य के काम में भी इस तरह लूट बर्दाश्त करने लायक नहीं है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि कार्यदायी संस्था के जिम्मेदारों के ऊपर मुकदमा दर्ज कराएं। साथ ही निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर कड़ी नजर रखी जाए। सरकारी पैसा का दुरूपयोग मिला तो सभी संबंधित पर भी कार्रवाई होगी।

गौशाला निर्माण कार्य स्थल को देखा

- सिकन्दरपुर तहसील क्षेत्र के जिगिरसण में बन रहे गौशाला के निर्माण स्थल का जायजा लिया। निर्माण से संबंधित स्टीमेट की जानकारी लेने के बाद निर्माण सामग्रियों की गुणवत्ता को परखा। कार्यदायी संस्था के अधिकारी को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ होना चाहिए। गौशाला के स्टीमेट में बाउंड्री नहीं होने पर कहा कि यहां बावली अति आवश्यक है, ताकि आसपास की फसलों को कोई नुकसान ना हो। कार्यदायी संस्था को बाउंड्री निर्माण भी अनिवार्य रूप से कराने को कहा। इस दौरान एसडीएम राजेश यादव, तहसीलदार जितेंद्र सिंह, एसआई खेजुरी विनोद श्रीवास्तव आदि थे।