Breaking News

भीमपुरा बलिया : प्राथमिक शिक्षक सौरभ सिंह बने एसडीएम , घर परिवार में छायी खुशियां , पाया आठवां स्थान


 प्राथमिक शिक्षक सौरभ सिंह बने एसडीएम , घर परिवार में छायी खुशियां,टॉप टेन की सूची में पाया आठवां स्थान
बृजेश सिंह


भीमपुरा 23 फरवरी 2019 ।।अगर हौसला है तो सफलता कदम चूमती है । प्राथमिक शिक्षक की नौकरी करते हुए दूसरे प्रयास में ही मास्टर साहब एसडीएम साहब बन गए है ,यह कर दिखाया है भीमपुरा क्षेत्र के बरेवा मुखलिसपुर निवासी शिक्षक परमात्मा नन्द सिंह के इकलौता पुत्र सौरभ सिंह ने । जिसकी सूचना मिलते ही घर परिवार सहित क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।
बरेवा मुखलिसपुर निवासी सौरभ सिंह तीन बहन में सबसे छोटे है।तीनो बहने भी क्रमशः वैज्ञानिक, प्रॉफेसर व शिक्षक के पद पर कार्यरत है।सौरभ सिंह की प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल की शिक्षा नागा जी सरस्वती विद्या मंदिर में हुई इण्टर मीडिएट रामकरण इंटर कालेज व स्नातक पन्ना पीजी भीमपुरा से बीएससी किया।इसी बीच 2015 मे प्राथमिक विद्यालय सिसवार कला  में सौरभ को सहायक अध्यापक के पद पर तैनाती हो गई।लेकिन मास्टर साहब बन जाने के बाद भी साहब बनने का सपना नही छोड़ा।पीसीएस 2016 की परीक्षा की पात्रता सूची उत्तर प्रदेश के टॉप टेन में आठवें स्थान पर अपनी सफलता दर्ज कराते हुए डिप्टी कलेक्टर के पद पर सौरभ का चयन किया गया है।जिसकी सूचना मिलते ही सुबह से ही सौरभ के घर बधाई देने के लिए लोग पहुचते रहे।सौरभ सिंह से सफलता का राज पूछने पर बताया कि हौसला के कठिन परिश्रम होना चाहिए सफलता स्वंम मिलेगी।इस सफलता का श्रेय अपने चाचा राजेन्द्र सिंह सहित गुरुजनों को दिया।बधाई देने वालों में डिप्टी रजिस्टार अवनीश राय, प्रदीप राय, विपिन सिंह, विनय सिंह, दुर्गा सिंह,विनय सिंह, अम्बुज सिंह, कमलेश सिंहआदि लोग रहे।

बलिया में सौरभ नाम रहा है चर्चित

एक सौरभ सिंह ने जिला का नाम नासा में सेलेक्शन होने की झूठी खबर से जहां बदनाम किया था वही आज दो सौरभ सिंह ने पीसीएस व पीपीएस बन कर जिले का नाम रोशन किया है।जो एक भीमपुरा क्षेत्र के के बरेवा व दूसरा सुखपुरा थाना क्षेत्र के बसन्तपुर के सौरभ सिंह है।जो वर्तमान में मऊ जनपद में वाणिज्य कर अधिकारी है जिनका डिप्टी एसपी के पद पर चयन हुआ है।इस पर सौरभ सिंह ने कहा कि नाम बुरा नही काम बुरा होता।