पकवाइनार बलिया : किताबी ज्ञान के साथ साथ व्यवहारिक ज्ञान भी जरूरी-डॉ सुनील ओझा
किताबी ज्ञान के साथ साथ व्यवहारिक ज्ञान भी जरूरी-डॉ सुनील ओझा
पकवाइनार बलिया 23 फरवरी 2019 ।।
राधा मोहन मजदूर किसान पी० जी० कालेज नियामतपुर कंसो पकवाइनार, बलिया में बी० ए० अंतिम वर्ष के छात्र- छात्राओं का विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को बी० ए०प्रथम वर्ष व द्वितिय वर्ष के छात्र, छात्राओं द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ सुनील कुमार ओझा असिस्टेन्ट प्रोफेसर भूगोल बिभाग अमरनाथ मिश्र पी0 जी0 कालेज दुबेछपरा बलिया एवं विशिष्ठ अतिथि सुनील कुमार सिंह रहे।कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यातिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वालित कर किया गया।इस कार्यक्रम में एक तरफ जहाँ बी० ए० अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं द्वारा अपने से कनिष्ठ छात्र छात्राओं के प्रति प्रेम भाव प्रस्तुत किया गया, वहीं दूसरी तरफ कनिष्ठ छात्र छात्राओं द्वारा अपने से बरिष्ठ छात्र छात्राओं को उपहार भेंट कर उनका सम्मान किया गया। इस समय सभी छात्र छात्राएँ जूनियर-सीनियर का भेदभाव भुलाकर एक दूसरे के गले मिले।
मुख्य अतिथि डॉ सुनील कुमार ओझा ने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में ऐसे आयोजनों की उपादेयता और बढ़ गयी है ।कारण ऐसे आयोजनों द्वारा एक तरफ जहाँ सभी छात्र छात्राएँ आपसी भेद भाव मिटाकर एक स्वस्थ वातावरण का निर्माण करते हैं, वहीं दूसरी तरफ उनमें एकता का भी नया संंचार होता है एवं अनुशासन भी कायम होता है।डॉ ओझा ने कहा कि आज के परिवेश में संस्कार विलुप्त होती नजर आ रहा है।कथनी और करनी में अंतर नजर आ रहा है।सबको बचाने का संकल्प लेना होगा।किताबी ज्ञान सिर्फ प्रमाण पत्र लेने का माध्यम बनता नजर आ रहा है क्योंकि संस्कार की पढ़ाई नज़र नही आ रहा है।कार्यकम में संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन मात्र दिखाने के लिए ही न किया जाय बल्कि अमल भी हो।इस मौके पर आयोजक कृष्ण धारी सिंह ,डॉ अरविंद कुमार सिंह ,धर्मेंदर सिंह,मंजीत सिंह ,डॉ लल्लन श्रीवास्तव,डॉ सन्त प्रसाद ,सत्या नंद पांडे,कंचन,तथा गिरजा आदि लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज के प्राचार्य डॉ भजुराम त्रिपाठी तथा संचालन डॉ कमलेश ठाकुर ने किया।विशिष्ट अतिथि सुनील सिंह ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
पकवाइनार बलिया 23 फरवरी 2019 ।।
राधा मोहन मजदूर किसान पी० जी० कालेज नियामतपुर कंसो पकवाइनार, बलिया में बी० ए० अंतिम वर्ष के छात्र- छात्राओं का विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को बी० ए०प्रथम वर्ष व द्वितिय वर्ष के छात्र, छात्राओं द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ सुनील कुमार ओझा असिस्टेन्ट प्रोफेसर भूगोल बिभाग अमरनाथ मिश्र पी0 जी0 कालेज दुबेछपरा बलिया एवं विशिष्ठ अतिथि सुनील कुमार सिंह रहे।कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यातिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वालित कर किया गया।इस कार्यक्रम में एक तरफ जहाँ बी० ए० अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं द्वारा अपने से कनिष्ठ छात्र छात्राओं के प्रति प्रेम भाव प्रस्तुत किया गया, वहीं दूसरी तरफ कनिष्ठ छात्र छात्राओं द्वारा अपने से बरिष्ठ छात्र छात्राओं को उपहार भेंट कर उनका सम्मान किया गया। इस समय सभी छात्र छात्राएँ जूनियर-सीनियर का भेदभाव भुलाकर एक दूसरे के गले मिले।
मुख्य अतिथि डॉ सुनील कुमार ओझा ने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में ऐसे आयोजनों की उपादेयता और बढ़ गयी है ।कारण ऐसे आयोजनों द्वारा एक तरफ जहाँ सभी छात्र छात्राएँ आपसी भेद भाव मिटाकर एक स्वस्थ वातावरण का निर्माण करते हैं, वहीं दूसरी तरफ उनमें एकता का भी नया संंचार होता है एवं अनुशासन भी कायम होता है।डॉ ओझा ने कहा कि आज के परिवेश में संस्कार विलुप्त होती नजर आ रहा है।कथनी और करनी में अंतर नजर आ रहा है।सबको बचाने का संकल्प लेना होगा।किताबी ज्ञान सिर्फ प्रमाण पत्र लेने का माध्यम बनता नजर आ रहा है क्योंकि संस्कार की पढ़ाई नज़र नही आ रहा है।कार्यकम में संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन मात्र दिखाने के लिए ही न किया जाय बल्कि अमल भी हो।इस मौके पर आयोजक कृष्ण धारी सिंह ,डॉ अरविंद कुमार सिंह ,धर्मेंदर सिंह,मंजीत सिंह ,डॉ लल्लन श्रीवास्तव,डॉ सन्त प्रसाद ,सत्या नंद पांडे,कंचन,तथा गिरजा आदि लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज के प्राचार्य डॉ भजुराम त्रिपाठी तथा संचालन डॉ कमलेश ठाकुर ने किया।विशिष्ट अतिथि सुनील सिंह ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।