नगरा बलिया : माही हाई स्कूल में आयोजित हुआ कवि सम्मेलन,विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी और सम्मान समारोह
माही हाई स्कूल में आयोजित हुआ कवि सम्मेलन,विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी और सम्मान समारोह
नगरा बलिया 1 फरवरी 2019 ।। गुरुवार को स्थानीय माही हाई स्कूल सुल्तानपुर नगरा के प्रांगण में कवि सम्मेलन ,विज्ञान प्रदर्शनी,सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम मां शारदे एवं बीर अब्दुल हमीद के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्जन कर किया गया ।तत्पचात विद्यालय के प्रबंधक अशहर खुर्शीद की माता जी,प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य डॉ सेराज अहमद द्वारा मुख्यातिथि को स्मृतिचिन्ह एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया । वही अतिथियों को भी मुख्य अतिथि ,प्रबंधक जी एवं प्रधानाचार्य जी के द्वारा अंगवस्त्रम एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया ।सबसे बड़ी बात यह रहा कि विद्यालय प्रबंधन के तरफ से विद्यालय के सभी शिक्षकों के साथ ही साथ अन्य कर्मचारियों को भी अंगवस्त्रम भेंट किया गया जो एक सराहनीय कदम है।
मदरसा बिरअब्दुल हमीद इस्लामिया हाई स्कूल सुल्तानपुर अर्थात माही हाई स्कूल में विद्यार्थियों में काव्यगत चेतना को बढ़ावा देने हेतु कवि सम्मेलन भी किया गया।कवियों में हाफिज मस्तान ,हृदय नारायण 'हेहर',डॉ जितेंद्र स्वाध्यायी,एवमं कमाल कवि ने अपनी कविताओं के माध्यम से उपथित अभिभावकों एवं विद्यार्थियों में चेतना जगाने तथा हँसाने का काम किया वही पर विद्यालय के प्रबंधक असहर जी ने भी अपनी रचित गीत सुना कर सबको भाव विभोर कर दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय हैदरअली खान (टाइगर)पूर्व राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार,बिशिष्ट अतिथि रमेश सिंह छात्रशक्ति कन्ट्रक्शन बलिया एवम अतिथि अमर नाथ मिश्र पी0जी0 कालेज दुबेछपरा बलिया भूगोल विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सुनील कुमार ओझा रहे। अध्यक्षता डॉ फतेह चंद बेचैन ने किया।संचालन जिले के साहित्यकार
डॉ आदित्य कुमार "अंशु "ने किया और साथ ही साथ कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में ये प्रतिभाएं मिल का पत्थर साबित होंगी अगर इन्हें आगे बढ़ाने का मौका मिले और साथ ही साथ आये कवियों तथा साहित्यकारों के प्रति आभार ब्यक्त किया ।
मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन में कहा कि हमारा देश विविधताओं एवं भिन्नताताओ का द्योतक है।जो हमारी एकता को एक सूत्र में पिरोये हुए है।हमारी संस्कृति ही एक विशिष्ट पहचान एवं विशेषता है जिसके बल पर हम आज अपनी पहचान बनाए हुए है।इस समरसता को बनाये रखना है।चाहे कुछ भी हो जाय।ये हमारी भारत मां है।और कोई अपने माँ के अपमान को बर्दास्त नही करेगा।
डॉ सुनील कुमार ओझा ने कहा कि
जब कभी भी हमारी संस्कृति एवं सभ्यता को मिटाने का प्रयाश किया गया उसका मुहतोड़ जवाब हमारे भारतीयों ने दिया।हमारी भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति इतनी समृद्ध एवं प्रभावशाली है कि कोई भी इसे मिटा नही सकता।हमारे भारत मे कई धर्मो के लोग रहते है और समय आने पर एक साथ खड़े होकर अपने भारत माता की रक्षा करते है।और ऐसे विद्यालय जो एक साथ सभी धर्मों के लोगो को शिक्षा देते है तो हमारे संस्कार कैसे समाप्त होंगे।
कार्यक्रम के दूसरे दौर में विद्यालय द्वारा कराए गए विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी से सभी को चकित कर दिए।इन प्रतिभावान छात्र छात्राओं एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं जिसमे इमरान,समीर,सौरभ,नाजिया,शशि,पायल,अंकिता,रेहान,नरगीश,दीपक,अमृता,नेहा,पवन,निशा को पुरस्कृत किया गया।
अतिथि में सतेंद्र शर्मा सपा नेता,सतेंद्र कुमार सिंह एवम विज्ञान क्लब बलिया इकाई के सुधीर सिंह को भी सम्मानित किया गया तथा ये लोग अपने विचार भी दिए।विज्ञान प्रदर्शनी के जजों में इस्माईल जी,राजेश यादव एवं डॉ शियाराम यादव जी रहे ।इनको भी अंगबस्त्र से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का समापन अध्यक्ष डॉ फतेहचंद बेचैन के उध्बोधन से हुआ तथा प्रबंधक जी के भाई ने सभी आगुन्तको का आभार ब्यक्त किया।
नगरा बलिया 1 फरवरी 2019 ।। गुरुवार को स्थानीय माही हाई स्कूल सुल्तानपुर नगरा के प्रांगण में कवि सम्मेलन ,विज्ञान प्रदर्शनी,सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम मां शारदे एवं बीर अब्दुल हमीद के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्जन कर किया गया ।तत्पचात विद्यालय के प्रबंधक अशहर खुर्शीद की माता जी,प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य डॉ सेराज अहमद द्वारा मुख्यातिथि को स्मृतिचिन्ह एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया । वही अतिथियों को भी मुख्य अतिथि ,प्रबंधक जी एवं प्रधानाचार्य जी के द्वारा अंगवस्त्रम एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया ।सबसे बड़ी बात यह रहा कि विद्यालय प्रबंधन के तरफ से विद्यालय के सभी शिक्षकों के साथ ही साथ अन्य कर्मचारियों को भी अंगवस्त्रम भेंट किया गया जो एक सराहनीय कदम है।
मदरसा बिरअब्दुल हमीद इस्लामिया हाई स्कूल सुल्तानपुर अर्थात माही हाई स्कूल में विद्यार्थियों में काव्यगत चेतना को बढ़ावा देने हेतु कवि सम्मेलन भी किया गया।कवियों में हाफिज मस्तान ,हृदय नारायण 'हेहर',डॉ जितेंद्र स्वाध्यायी,एवमं कमाल कवि ने अपनी कविताओं के माध्यम से उपथित अभिभावकों एवं विद्यार्थियों में चेतना जगाने तथा हँसाने का काम किया वही पर विद्यालय के प्रबंधक असहर जी ने भी अपनी रचित गीत सुना कर सबको भाव विभोर कर दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय हैदरअली खान (टाइगर)पूर्व राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार,बिशिष्ट अतिथि रमेश सिंह छात्रशक्ति कन्ट्रक्शन बलिया एवम अतिथि अमर नाथ मिश्र पी0जी0 कालेज दुबेछपरा बलिया भूगोल विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सुनील कुमार ओझा रहे। अध्यक्षता डॉ फतेह चंद बेचैन ने किया।संचालन जिले के साहित्यकार
डॉ आदित्य कुमार "अंशु "ने किया और साथ ही साथ कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में ये प्रतिभाएं मिल का पत्थर साबित होंगी अगर इन्हें आगे बढ़ाने का मौका मिले और साथ ही साथ आये कवियों तथा साहित्यकारों के प्रति आभार ब्यक्त किया ।
मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन में कहा कि हमारा देश विविधताओं एवं भिन्नताताओ का द्योतक है।जो हमारी एकता को एक सूत्र में पिरोये हुए है।हमारी संस्कृति ही एक विशिष्ट पहचान एवं विशेषता है जिसके बल पर हम आज अपनी पहचान बनाए हुए है।इस समरसता को बनाये रखना है।चाहे कुछ भी हो जाय।ये हमारी भारत मां है।और कोई अपने माँ के अपमान को बर्दास्त नही करेगा।
डॉ सुनील कुमार ओझा ने कहा कि
जब कभी भी हमारी संस्कृति एवं सभ्यता को मिटाने का प्रयाश किया गया उसका मुहतोड़ जवाब हमारे भारतीयों ने दिया।हमारी भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति इतनी समृद्ध एवं प्रभावशाली है कि कोई भी इसे मिटा नही सकता।हमारे भारत मे कई धर्मो के लोग रहते है और समय आने पर एक साथ खड़े होकर अपने भारत माता की रक्षा करते है।और ऐसे विद्यालय जो एक साथ सभी धर्मों के लोगो को शिक्षा देते है तो हमारे संस्कार कैसे समाप्त होंगे।
कार्यक्रम के दूसरे दौर में विद्यालय द्वारा कराए गए विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी से सभी को चकित कर दिए।इन प्रतिभावान छात्र छात्राओं एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं जिसमे इमरान,समीर,सौरभ,नाजिया,शशि,पायल,अंकिता,रेहान,नरगीश,दीपक,अमृता,नेहा,पवन,निशा को पुरस्कृत किया गया।
अतिथि में सतेंद्र शर्मा सपा नेता,सतेंद्र कुमार सिंह एवम विज्ञान क्लब बलिया इकाई के सुधीर सिंह को भी सम्मानित किया गया तथा ये लोग अपने विचार भी दिए।विज्ञान प्रदर्शनी के जजों में इस्माईल जी,राजेश यादव एवं डॉ शियाराम यादव जी रहे ।इनको भी अंगबस्त्र से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का समापन अध्यक्ष डॉ फतेहचंद बेचैन के उध्बोधन से हुआ तथा प्रबंधक जी के भाई ने सभी आगुन्तको का आभार ब्यक्त किया।