Breaking News

बलिया में कच्ची शराब के खिलाफ चला बड़ा अभियान , 70 जगहों पर हुई एक साथ छापेमारी ,26 हुए गिरफ्तार ,3150 कुंतल लहन हुई नष्ट

बलिया में कच्ची शराब के खिलाफ चला बड़ा अभियान , 70 जगहों पर हुई एक साथ छापेमारी ,26 हुए गिरफ्तार ,3150 कुंतल लहन हुई नष्ट
शशिकुमार की रिपोर्ट





बलिया 10 फरवरी 2019 ।। शनिवार को बलिया में कच्ची शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ पुलिस ने एक बड़ा अभियान चलाकर 70 स्थानों पर छापेमारी की । बता दे कि शनिवार को पुलिस अधीक्षक बलिया देवेन्द्र नाथ द्वारा अवैध शराब के निष्कर्षण व बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में जनपद बलिया के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा 70 स्थानों पर दबिश दिया गया जिसमें 26 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 640 लीटर अवैध देशी शराब बरामद किया गया तथा 3150 कुन्टल लहन नष्ट किया गया साथ ही साथ बनाने के उपकरण व सामाग्री भी नष्ट किया गया । जिसके सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी और गिरफ्तार अभियुक्तों को चालान करके न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।