बलिया पुलिस द्वारा 20,000/- रुपये के 01 इनामिया के साथ 01 अन्य अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
बलिया पुलिस द्वारा 20,000/- रुपये के 01 इनामिया के साथ 01 अन्य अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ,
कब्जे से 01 अदद तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा चोरी की 04 अदद मोटर साइकिल बरामद
बलिया 10 फरवरी 2019 ।।
पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा शातिर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में प्रभारी निरीक्षक रेवती व उनकी टीम को भारी सफलता प्राप्त हुई है।
बता दे कि 09 फरवरी को प्रभारी निरीक्षक रेवती ने मुखबीर की सूचना पर शातिर वाहन चोर गौतम यादव अपने एक साथी को चोरी की मोटर साइकिल के साथ श्रीनगर से कोलनाला तिराहे के पास रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन को तेज गति से भगाने का प्रयास किया गया जिसको पुलिस टीम ने पीछा करके पकड़ लिया ।जिसके पास अवैध असलहा भी है। इस सूचना पर विश्वास कर प्रभारी निरीक्षक रेवती मय पुलिस टीम द्वारा कोल नाला तिराहे पर श्रीनगर की तरफ से आने वाले मोटर साइकिल सवार दो व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया तो वे रुकने के बजाय वाहन तेज गति से लेकर भागना चाहे जिन्हें पुलिस बल की सहायता से पकड़ लिया गया । पुछताछ के दौरान चालक ने अपना नाम मारकाण्डे ठाकुर पुत्र स्व0 विजय ठाकुर निवासी नौरंगा थाना बैरिया बलिया तथा दूसरे ने अपना नाम गौतम यादव पुत्र स्व0 केदार यादव निवासी दया छपरा टाढी पर थाना बैरिया बलिया बताया । मारकण्डे यादव के कब्जे से 01 अदद काले रंग की प्लेटिना BR 29 X 4423, दूसरे व्यक्ति गौतम यादव (20,000/- रुपये के इनामिया ) के कब्जे 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।
उक्त अभियुक्तों से पुछताछ के दौरन बताया कि साहब मैं मारकण्डे ठाकुर ,धर्मेंद्र ठाकुर पुत्र अछैवर ठाकुर निवासी नौरंग थाना बैरिया बलिया व साहब यादव उर्फ पप्पु यादव पुत्र सुदर्शन यादव निवासी दया छपरा थाना बैरिया बलिया के साथ मिल कर बिहार के सिवान तथा छपरा जिला व यूपी के विभिन्न जनपदों तथा जनपद बलिया विभिन्न थाना-क्षेत्रों से चोरी करते हैं। यह मोटर साइकिल हम दोनों नें मिलकर भैसहा पोखरा थाना आन्टर जिला सिवान बिहार से जनवरी में चुराया था, अभी दो महीना पहले श्रीनगर गांव से एक व्यक्ति के दरवाजे से हम चारों ने मिलकर चुराया था। गौतम यादव ने बताया कि चोरी की 03 मोटर साइकिल मैं अपने घर में छिपा कर रखा हूँ जिसके निशानदेही पर उसके घर दया छपरा टाढी से 03 मोटर साइकिल क्रमशः 1-काले रंग कि हिरो स्पेलंडर प्रो BR 04 P 8050 2- काले रंग यामाहा क्रक्स नंबर प्लेट टुटा हुआ तथा 3- काले रंग का हिरो स्पेल्डर बिना नंबर प्लेट का बरामद किया गया । इसके सम्बन्ध में थाना रेवती पर मु0अ0सं0-21,22/19 धारा-41/411,413,414 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है तथा अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है।
गौतम यादव पुत्र स्व0 केदार यादव का आपराधिक इतिहास -
1. मु0अ0स0 102/17 धारा 379 भादवि थाना रेवती बलिया।
2. मु0अ0स0 158/17 धारा 379 भादवि थाना रेवती बलिया।
3. मु0अ0स0 159/17 धारा 379 भादवि थाना रेवती बलिया।
4. मु0अ0स0 160/17 धारा 379 भादवि थाना रेवती बलिया।
5. मु0अ0स0 732/17 धारा 379 भादवि थाना रेवती बलिया।
6. मु0अ0स0 46/17 धारा 379 भादवि थाना हल्दी बलिया।
7. मु0अ0स0 313/17 धारा 392,506,411 भादवि थाना हल्दी बलिया।
8. मु0अ0स0 317/17 धारा 41/411,413,414,419,420 भादवि थाना हल्दी बलिया।
9. मु0अ0स0 1533/17 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली बलिया।
10.मु0अ0स0 1663/17 धारा 379, 41/411,413,414,419,420,467,468,471 भादवि थाना कोतवाली बलिया।
11.मु0अ0स0 57/17 धारा 379 भादवि थाना बैरिया बलिया।
12.मु0अ0स0 143/17 धारा 379 भादवि थाना बैरिया बलिया।
13.मु0अ0स0 326/17 धारा 379,419,420 भादवि थाना बैरिया बलिया।
इनको गिरफ्तार करने वाली टीम में राकेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक रेवती ,उ0नि0 परमानन्द त्रिपाठी थाना रेवती ,उ0नि0 अखिलेश मौर्य थाना रेवती , हे0का0 कान्ता पाल थाना रेवती , हे0का0 प्रदुम्मन कुमार थाना रेवती ,और का0 सतीश सिंह थाना रेवती बलिया शामिल रहे ।