नरही बलिया : शातिर चोर गिरफ्तार ,चोरी के आभूषण एवं 25,700 रू0 बरामद, कोरंटाडीह चौकी इंचार्ज ने किया गिरफ्तार
शातिर चोर गिरफ्तार ,चोरी के आभूषण एवं 25,700 रू0 बरामद, कोरंटाडीह चौकी इंचार्ज ने किया गिरफ्तार
नरही बलिया 9 फरवरी 2019 ।। पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में शुक्रवार को उ0नि0 अजीत कुमार सिंह प्रभारी चौकी कोरण्टाडीह थाना नरही, का0 संतोष कुमार सिंह ने मुखबिर की सूचना पर उजियार घाट से शातिर चोर अजय कुमार उर्फ गुरिया पुत्र अनिल कुमार निवासी अमांव थाना नरही जनपद बलिया को गिरफ्तार किया । जामातलाशी से 25,700 रू0 नगद एवं 5 जोड़ा पायल, 01 जोड़ा टप्स, 01 जोड़ा झाला सोने का, 04 अदद सोने की कील, 05 सिक्का चांदी का बरामद हुआ जो मु0अ0सं0 154/18 धारा 379 IPC, मु0अ0सं0 05/19 धारा 457,380 IPC, मु0अ0सं0 21/19 धारा 457,380 IPC, मु0अ0सं0 22/19 धारा 379 IPC थाना नरही जनपद बलिया से सम्बन्धित चोरी गये आभूषण एवं रूपये थे। गिरफ्तार अभियुक्त ने घटनाओं में शामिल अपने 02 अन्य साथियों के सम्बन्ध में बताया है जिनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त अजय कुमार उर्फ गुरिया पुत्र अनिल कुमार निवासी अमांव थाना नरही जनपद बलिया के पास से 25,700 रू0 नगद ,05 जोड़ा पायल ,01जोड़ा टप्स , 01 जोड़ा झाला सोने का, 04 अदद सोने की कील , 05 सिक्का चांदी का बरामद हुआ है ।
इस अपराधी के ऊपर .मु0अ0सं0 154/18 धारा 379 IPC थाना नरही जनपद बलिया ,मु0अ0सं0 05/19 धारा 457,380 IPC थाना नरही जनपद बलिया, मु0अ0सं0 21/19 धारा 457,380 IPC थाना नरही जनपद बलिया, मु0अ0सं0 22/19 धारा 379 IPC थाना नरही जनपद बलिया,मु0अ0सं0 01/18 धारा4/25 Arms. Actथाना नरही जनपद बलिया,मु0अ0सं0 123/18 धारा8/20 NDPS. Act थाना नरही जनपद बलिया में पहले से ही दर्ज है ।