बलिया पुलिस ने किया 20,000/- रु0 इनामिया अपराधी को गिरफ्तार
बलिया पुलिस ने किया 20,000/- रु0 इनामिया अपराधी को गिरफ्तार
बलिया 9 फरवरी 2019 ।।पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा शातिर एवं इनामिया अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में दिनांक 08.02.2019 समय 22.40 बजे बलिया मुख्य मार्ग से नागपुर जाने वाले रास्ते से मुखबीर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक रसड़ा व रसड़ा पुलिस की टीम द्वारा 20,000/- रुपये के पुरस्कार घोषित अपराधी राजेश मुसहर उर्फ जस्सी पुत्र कान्ता मुसहर ग्राम नागपुर थाना रसड़ा जनपद बलिया को गिरफ्तार किया गया। यह अपराधी पिछले तीन माह से धारा- 376(2)(छ),323, 504, 506 भादवि थाना रसड़ा बलिया में फरार चल रहा था ,जिसके संबंध मे माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध वारण्ट जारी हुआ था तथा धारा 82 दण्ड प्रक्रिया संहिता की कार्यवाही की गयी थी।
गिरफ्तार अभियुक्त राजेश मुसहर उर्फ जस्सी पुत्र कान्ता मुसहर निवासी नागपुर थाना रसड़ा बलिया के आपराधिक इतिहास में -
1- मु0अ0सं0-96/16 धारा- 363, 366, 376 भादवि व ¾ पाक्सो एक्ट रसड़ा बलिया ।
2- मु0अ0सं0-70/17 धारा-3/5A/8 गोबध अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 थाना गोला ,गोरखपुर ।
3- मु0अ0सं0-307/18 धारा-376(2)(छ), 323, 504, 506 भादवि रसड़ा बलिया ।
4- मु0अ0सं0-26/19 धारा-2/3 (1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट रसड़ा बलिया ।
5- मु0अ0सं0-36/19 धारा-174A भादवि रसड़ा बलिया ।