Breaking News

बलिया : जीराबस्ती डिलीवरी पॉइंट डकैती का हुआ खुलासा , 12 हजार का इनामिया एक अभियुक्त गिरफ्तार , लूट का 20 हजार रुपया और असलहा समेत हुआ गिरफ्तार


जीराबस्ती डिलीवरी पॉइंट डकैती का हुआ खुलासा , 12 हजार का इनामिया एक अभियुक्त गिरफ्तार , लूट का 20 हजार रुपया और असलहा समेत हुआ गिरफ्तार

बलिया 20 फरवरी 2019 ।।पुलिस द्वारा जनपद गाजीपुर के 12000 रूपये का इनामिया, अंतर्जनपदीय लुटेरा अभियुक्त को  मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है ।जिसके कब्जे से 01 अदद पिस्टल 7.65 mm व 01 अदद जिन्दा कारतूस, 01 अदद खोखा कारतूस तथा लूट का 20000 रूपये नगद बरामद हुआ है । यह जानकारी पुलिस अधीक्षक बलिया देवेन्द्र नाथ ने प्रेसवार्ता के माध्यम से देते हुए बताया कि गिरफ्तार अपराधी 31 दिसंबर 2018 को सुखपुरा थाना क्षेत्र के हनुमानगंज स्थित जीराबस्ती डिलीवरी पॉइंट पर हुई लूट का सरगना भी है । इसके पास से लूट का 20 हजार रुपया बरामद हुआ है । यह पेशेवर अपराधी है और इसके ऊपर गाजीपुर और वाराणसी में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज है और इसके ऊपर 12 हजार रुपये का इनाम पहले से ही घोषित है । बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में दिनांक 19.02.2019 को प्रभारी निरीक्षक सुखपुरा व प्रभारी स्वाट टीम को महत्तवपूर्ण सफलता प्राप्त हुई। थाना सुखपुरा जनपद बलिया अंतर्गत मु0अ0सं0 203/18 धारा 392 भादवि दिनांक 31.12.2018 को 'जीराबस्ती डिलिवरी प्राइवेट लिमिटेड शाखा' में हुई सनसनीखेज लूट के सम्बन्ध में पतारसी सुरागरसी की जा रही थी कि जरिये मुखबिर सूचना पर भोजपुर पुलिया पर गाड़ाबन्दी की गयी थी कि पैदल जाते 04 व्यक्तियों को टार्च की रोशनी में देखकर मुखबीर द्वारा  बताया गया कि वही व्यक्ति हैं जो घटना दिनांक 31.12.2018 को जीराबस्ती में घटना किये थे। जिनको रोकने का प्रयास किया गया तो अपराधियों द्वारा पुलिस को लक्ष्य बनाकर फायर किया गया, हुई पुलिस मुठभेड़ में 01 अभियुक्त सुनील यादव पुत्र रामजन्म यादव निवासी कोला जखनिया थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर को थाना सुखपुरा क्षेत्र भोजपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार करने में महत्तवपूर्ण सफलता प्राप्त हुई ,शेष तीन भागने में सफल रहे । अभियुक्त के पास से 01 अदद पिस्टल 7.65 mm व 01 अदद जिन्दा कारतूस, 01 अदद खोखा कारतूस तथा लूट का 20000 रूपये बरामद हुआ। विस्तृत पुछ-ताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि दिनांक 31.12.2018 को सायंकाल मैं अपने 03 साथियों के साथ डिलिवरी प्राइवेट लिमिटेड शाखा जीराबस्ती में लूट की घटना कारित किये थे। इसके अलावा अभियुक्त सुनील ने बताया कि विभिन्न जनपदों में लूट की घटना को अन्जाम अपने साथियों के साथ मिलकर किया है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना सुखपुरा पर पूर्व से मु0अ0सं0 203/18 धारा 392 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था जिसमें धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी है व मु0अ0सं0 19/19 धारा 307 भादवि व 20/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को चालान न्यायालय किया जा रहा है तथा शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।



गिरफ्तार अभियुक्त:-
 सुनील यादव पुत्र रामजन्म यादव निवासी कोला जखनिया थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर।
बरामदगी:-
1. 01 अदद पिस्टल 7.65 mm व 01 अदद जिन्दा कारतूस, 01 अदद खोखा कारतूस
2. लूट का 20000 रूपये बरामद।
3. 01 अदद मु0अ0सं0 203/18 से सम्बन्धित टी-शर्ट।

अभियुक्त सुनील यादव - निम्न जनपदीय थानों से वांछित :-
1. मु0अ0सं0 73/18 धारा 394 भादवि थाना सादात जनपद गाजीपुर ।
2. मु0अ0सं0 03/18 धारा 41/ 411 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सादात जनपद गाजीपुर।
3. मु0अ0सं0 59/19 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर।
4. मु0अ0सं0 128/18 धारा 392,411 भादवि थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर ।

गिरफ्तार अभियुक्त सुनील यादव का आपराधिक इतिहास:-
1. मु0अ0सं0 122/14 धारा 302 भादवि थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर।
2. मु0अ0सं0 17/15 धारा 379,411 भादवि थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर।
3. मु0अ0सं0 08/15 धारा 307 भादवि थाना सीगरा जनपद वाराणसी।
4. मु0अ0सं0 1409/17 धारा 457/380 भादवि थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर।
5. मु0अ0सं0 1479/17 धारा 457/380 भादवि व 7 सी0एल0 एक्ट थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर।
6. मु0अ0सं0 1422/17 धारा 392/411 भादवि थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर।
7. मु0अ0सं0 1533/17 धारा 392,506,411 भादवि थाना सादियाबाद जनपद गाजीपुर।
8. मु0अ0सं0 901/17 धारा 307,411/41 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर।
9. मु0अ0सं0 1125/17 धारा 392,411 भादवि थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर।
10. मु0अ0सं0 5/18 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर।
11. मु0अ0सं0 1480/17 धारा 457,380 भादवि थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर।
12.  मु0अ0सं0 877/17 धारा 457,380 भादवि थाना सादात जनपद गाजीपुर।
13. मु0अ0सं0 693/11 धारा 380,411,41 भादवि थाना बिरनो जनपद गाजीपुर।
गिरफ्तारी/ बरामदगी करने वाली टीम:-
1. प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय थाना सुखपुरा मय टीम ,जनपद बलिया ।
2. उ0नि0 विनीत राय प्रभारी स्वाट टीम बलिया।
3. उ0नि0 संजय सरोज स्वाट टीम बलिया।
4. उ0नि0 राजकुमार सिंह प्रभारी सर्विलांस बलिया मय टीम।
5. उ0नि0 रविन्द्र नाथ पाण्डेय चौकी प्रभारी हनुमानगंज थाना सुखपुरा बलिया ।
पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा उत्साहवर्धन में गिरफ्तारी/ बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को 15000 रूपये से पुरस्कृत किया गया।