Breaking News

बलिया : 10 फरवरी से चलाया जायेगा संचारी रोग नियन्त्रण पखवाड़ा, जिलाधिकारी ने अभियान से जुड़ें सभी विभागों को दिए सख्त निर्देश

10 फरवरी से चलाया जायेगा संचारी रोग नियन्त्रण पखवाड़ा,
जिलाधिकारी ने अभियान से जुड़ें सभी विभागों को  दिए सख्त निर्देश

बलिया, 5 फरवरी 2019 ।। जिलाधिकारी महोदय के अध्यक्षता में संचारी रोग नियन्त्रण पखवाड़ा 2019 एवं राष्ट्रीय फाइलेरिया दिवस (एम०डी०ए०) के जनपद मे मनाने हेतु गत दिवस देर संध्या कलक्ट्रेट सभागार में अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न हुई| जिले 10 फरवरी से संचारी रोग नियन्त्रण पखवाड़ा और फ़ाइलेरिया अभियान एक साथ चलाया जायेगा| जिसके लिए सभागार में फाइलेरिया कार्यक्रम को लेकर “हमारा संकल्प” फाइलेरिया से मुक्ति की शपथ ली| जिलाधिकारी महोदय ने निर्देश दिया कि प्रचार-प्रसार पर विशेष ध्यान दिया जाय एवं शत-प्रतिशत आच्छादन की कोशिश की जाये ।
संचारी रोगों से होने वाली मौत मे कमी लाने के लिए पूरे प्रदेश में संचारी रोग नियन्त्रण पखवाड़ा अभियान 10 फरवरी 2019 से 28 फरवरी 2019 तक चलाया जायेगा । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० उमापति दिवेदी ने संचारी रोग नियन्त्रण पखवाड़ा के मनाने हेतु अन्तर्विभागीय अधिकारियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने विभागों का उत्तरदायित्व का भली भांति निर्वहन करें ।
इस अभियान के नोडल अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० जे०आर० तिवारी ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत जनपद मुख्यालय पर ब्लॉक प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण 05 फरवरी को, ब्लॉक चिकित्सालय पर आशा, ए०एन०एम० तथा आंगनवाडी कार्यकर्ताओं का संवेदीकरण 06 फरवरी को, खण्ड विकास अधिकारी के अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय ग्राम प्रधान संवेदीकरण बैठक 07 फरवरी को, ब्लॉक स्तर पर नोडल अध्यापकों का संवेदीकरण 08 फरवरी, सभी विभागों द्वारा लक्ष्यों सहित कार्य योजना जमा करना 08 फरवरी को सुनिशिचित किया गया है ।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा संकलित अन्तर्विभागीय कार्य योजना यूनिसेफ तथा डब्ल्यू०एच०ओ० –एन०पी०एस०पी० को उपलब्ध कराना है । इस अभियान के सफलतापूर्वक सञ्चालन हेतु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त नगर विकास विभाग, पंचायती राज, ग्राम विकास विभाग, जल निगम, पशुपालन विभाग, शिक्षा विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग तथा सूचना विभाग शामिल किये गए हैं| वहीं जिलाधिकारी ने इस अभियान से जुड़ें सभी विभागों को अभियान को सफल बनाने के लिए सख्त निर्देश दिये ।