Breaking News

बलिया : संचारी रोग नियन्त्रण अभियान दिनांक 10 फरवरी से 28 फरवरी 2019 तक

संचारी रोग नियन्त्रण अभियान दिनांक 10 फरवरी से 28 फरवरी 2019 तक
बलिया 7 फरवरी 2019 ।।


जनपद-बलिया में संचारी रोग नियन्त्रण अभियान 10 फरवरी से 28 फरवरी 2019 तक आयोजित किया जा रहा है । इस हेतु जनपद स्तरीय अधिकारियों की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम गत दिवस एम०एन०टी०सी० सेन्टर पर आयोजित किया गया जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० उमापति द्विवेदी ने संचारी रोगों,जे०ई०ई/ए०इ०एस०,कालाजार,
डेंगू,फाइलेरिया एवं मलेरिया बीमारी से बचने के उपाय बातये तथा जनपद में इस अभियान को सफल बनाने के लिये सभी सहयोग विभागों से सहयोग करने के लिये कहा । आई०डी०एस०पी० से डा० जियाउल हुदा ने प्रशिक्षणर्थियो को संक्रामक रोगों की विस्तृत जानकारी दी ।जिला माइक्रोबायोजलिस्ट डा० प्रियंका कुमारी ने संक्रामक रोगों के बारे में जानकारी दी | एस०एम०ओ० डा० अनुप सिंह ने बताया कि संचारी रोग मच्छरों या मक्खियों के द्वारा होता है,इनसे कैसे बचा जाय इसकी जानकारी दी | प्रशिक्षण में डा० अनुप सिंह ने बताया गया कि मलेरिया एनाफिलिज मच्छर के काटने से होता है ,फाइलेरिया / जेई क्यूलेक्स मच्छर से,डेंगु एडीज एजेप्टाई मच्छर से,कलाजार वालुई मक्खी के काटने से \ इस सबसे बचने के लिये निरोधात्मक कार्यवाही के साथ स्वछतापर विशेष ध्यान देने की जररूत है ।
मच्छर जनित वातावरण के साथ जल भराव क्षेत्रों को खाली कराना,घरो में मच्छर जनित परिस्थितियों को समाप्त करना मुख्य उददेश्य है । जिला मलेरिया अधिकारी आर०पी० निरंजन ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उददेश्य इन रोगों के प्रति जागरूकता पैदा करना है,इस हेतु विभिन्न विभागों की महती भूमिका है । जिन्हें अपने स्तर से अपने अधीनस्थ लोगों को प्रशिक्षण प्रदान करना हैं ।