Breaking News

गोरखपुर : सीएम योगी ने दिया आदेश : खिलाडियों के कोटे को तत्काल भरने का किया जाय काम

 सीएम योगी ने दिया आदेश : खिलाडियों के कोटे को तत्काल भरने का किया जाय काम
ए कुमार की रिपोर्ट 

गोरखपुर 28 जनवरी 2019 : खिलाडियों को सीएम का तोहफा, खिलाडियों को प्रदेश सरकार ने दिया बेहतर प्लेटफार्म, पिछले साढ़े 4 सालो में केंद्र सरकार ने खेल को लेकर दिया ज्यादा ध्यान । जी हां अपने दो दिवशीय दौरे पर आये प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कल चिकित्सा क्षेत्र को लेकर करोड़ो की सौगात गोरखपुर वासियों को दी, और आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खिलाडियों के लिए बने कुश्ती और हांकी मैदान का लोकार्पण किया ।

 आज प्रदेश के मुख्यमंत्री ने योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की । इस कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में खेल मंत्री चेतन चौहान भी मौजूद रहे । चेतन चौहान ने भी मंच से योगी सरकार कि तारीफ़ की । इसके बाद मंच से ही सीएम योगी ने करोड़ों की लागत से बने हांकी ग्राउंड और कुश्ती हाल का लोकार्पण किया और बकायदा कुश्ती और हांकी के मैच को बैठ कर देखा भी । सीएम योगी ने कहा, कि विगत 4 वर्षो के दौरान केंद्र सरकार की मदद से प्रदेश में खेल के क्षेत्र में जो काम हुए है, उसके परिणाम स्वरूप किसी भी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओ में युवाओ की भागीदारी और भारत को मिलने वाले पदको की संख्या में कई गुना वृद्धि हुई है । कहा कि स्पोर्ट्स व्यक्ति की रचनात्मक प्रवृत्ति के साथ ही, उस व्यक्ति के जीवन के  अनुशासन को भी प्रदर्शित करता है । एक अच्छा खिलाड़ी जहां युवा ऊर्जा से भरपूर होता है, वो उतना ही अनुशासित भी होता है, और उतना ही रचनाकर्ता के रुप के लिए भी जाना जाता है । जिस प्रकार की नीतियां बनाई ,आज उसका परिणाम पूरे देश के अंदर देखने को भी मिला है ।  उसी क्रम में हम लोगो ने प्रदेश के अंदर भी विगत पौने दो वर्षो  के दौरान जो कार्यक्रम बनाये है, उसी कार्यक्रम की श्रृंखला के तहत 7 करोंड 71 लाख धनराशि की योजना का लोकार्पण जिसमे सिंथेटिक हांकी मैदान, और लगभग 5 करोंड 93 लाख कि लागत से कुश्ती हाल के लोकार्पण का कार्यक्रम संपन्न हो रहा है । 70 लाख की धनराशि से स्पोर्ट्स स्टेडियम में निर्मित जिम हाल और 59 लाख की लागत से उसके उपकरण आज यहां पर लोकार्पित किये जा रहे है । स्टेडियम में 3 करोंड 70 लाख के लागत से निर्मित कुश्ती हाल और बैटमिंटल हाल भी आज यहां के खिलाडियों को हम समर्पित कर रहे है । साथ ही "खेलो इंडिया खेलो" के अंतर्गत बहुउद्देशीय क्रीडा हाल का यहां पर शिलान्यास  किया जा रहा है, इसमें लगभग 10 करोड़  खर्च होंगे । मेरा ये मनना है, कि यहां के खिलाडियों को आगे बढ़ने की न केवल प्रेणना प्राप्त होगी, बल्कि राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपने आप को उस प्रतियोगिता के काबिल बनाने में मदद मिलेगी । क्योकि जब स्पोर्ट्स के क्षेत्र में जब बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान नहीं देते थे, तो खिलाड़ी योग्य होने के बाद भी उसमे क्षमता होने के बाद भी या फिर उसके द्वारा तैयारी कम होने बाद वहां पर 
वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाता है । आने वाले समय में गोरखपुर का वीर बहादुर स्पोर्ट्स कालेज प्रदेश के सभी संस्थाओ के लिए एक मानक बने ।
होनहार खिलाडियों को सम्मान देने का काम वहां पर हुआ है, जिसमें लक्ष्मण जी की एक प्रतिमा प्रमाण पत्र और 3 लाख 11 हजार प्रति खिलाडी को  प्रदान किये गए है, और महिला खिलाडियों को रानी लक्ष्मी बाई सम्मान से पुरस्कृत किया गया, और उन्हें एक प्रतिमा रानी लक्ष्मी बाई और 11 हजार रूपये और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । रजत पदक और कास्य पदक जितने वाले खिलाडीयो को हम लोगो ने 6 करोड़ 4 करोड़ 2 करोड़ की सहायता प्रदान करने का काम हमने किया है । खेल को बढावा देने के लिए हमने काफी प्रयास किया, और मेरा मनना है, कि गाँव में भी खेल का मैदान हो, और एक जगह आरक्षित हो, और गाँव में ही एक मंच खेल का तैयार करे । फिर गाँव से उन्हें सलेक्शन करके स्पोर्ट्स कालेज में लाकर विभिन्न प्रतियोगिताओ के लिए न केवल नगद राशि बल्कि जिन खिलाडियों के द्वारा स्वर्ण पदक प्राप्त किया जाता है, उन्हें एक राजपत्रित अधिकारी के रूप में उन्हें नौकरी दी जाये । ये भी काम हमारी सरकार करती है, जगह खाली है, अपने खिलाडियों को जिन्होंने नेशनल इंटरनेशनल पदक जीता है, उन सबको जहां भी जगह खाली है, उनके कोटे को तत्काल भरने का काम किया जाए, ताकि हमारे खिलाडियों को अवसर मिल सके |






Post Comment