Breaking News

बलिया : फाइलेरिया दिवस का एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

फाइलेरिया दिवस का एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न


बलिया, 28 जनवरी 2019 : फाइलेरिया दिवस कार्यक्रम (एम०डी०ए०) के सफल क्रियान्वन के क्रम में ghआज ए०एन०एम० प्रशिक्षण केंद्र में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया| प्रशिक्षण में सभी ब्लाकों के चिकित्साधिकारी एवं पैरामेडिकल स्टाफ को फाइलेरिया कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गयी|
डॉ० जे० आर० तिवारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, वेक्टर बोर्न ने एम०डी०ए० कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुति के साथ ही सभी प्रभारी चिकित्सधिक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि तीन दिवस के अंदर माइक्रोप्लान एवं रैपिड रिस्पांस टीम को गठन कर लिया जाए|
बायोलाजिस्ट डॉ० ए० के० झा ने सभी निर्देश दिए कि ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर फैमली रजिस्टर में घर के सभी सदस्यों के नाम नोट करें एवं हाइड्रोसिल एवं लिम्फोडेमा से पीड़ित को मरीजों को रजिस्टर में नोट करें| इसके साथ ही डॉ० अनूप सिंह, एस०एम०ओ० ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये पूर्व की कमियों में सुधार करने के निर्देश दिए हैं|
जिला मलेरिया अधिकारी आर० पी० निरंजन द्वारा बताया गया कि फाइलेरिया एक असाध्य बीमारी है जो मच्छर के काटने से होती है| इससे बचने के लिये राष्ट्रीय फाइलेरिया दिवस कार्यक्रम जनपद में 10 से 14 फरवरी तक चलाया जायेगा| इस अभियान का मॉपअप राउंड 15 से 23 फरवरी तक चलेगा| जिसमे 2 वर्ष से 5 वर्ष के बच्चों को डी०ई०सी० की एक गोली 6 से 14 वर्ष तक बच्चों को, डी०ई०सी० की 2 गोली तथा 15 वर्ष से ऊपर के लोगों को डी०ई०सी० की तीन गोलियां देनी हैं, साथ ही उपरोक्त सभी को एक एल्बेनडाजॉल की गोली देनी है| उन्होंने बताया कि गम्भीर बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों, दो वर्ष से कम आयु के बच्चों तथा गर्भवती महिलाओँ को उपरोक्त दवा नही देनी हैं|






*आवश्यक सूचना*
बलिया एक्सप्रेस में जिन जिन महानुभावो का विज्ञापन चल रहा है और अपना भुगतान नही किये है , उन सभी लोगो से आग्रह है कि 30 जनवरी की दोपहर तक अपना भुगतान सम्बन्धित प्रतिनिधि को कर दे । ऐसा न होने पर उनके विज्ञापन के साथ बकाये की भी पट्टी लगा दी जाएगी ।
      *आज्ञा से*
*संपादक बलिया एक्सप्रेस*