Home
/
Unlabelled
/
एक पल का जीना , नामक गाने के स्टेप से तहलका मचाने वाले हीरो का है जन्मदिन , 90 लाख लोगों ने फिर से देखा वो हिट गाना
एक पल का जीना , नामक गाने के स्टेप से तहलका मचाने वाले हीरो का है जन्मदिन , 90 लाख लोगों ने फिर से देखा वो हिट गाना

10 जनवरी 2019 ।।
बॉलीवुड के सुपरहिट एक्टर और एक जबर्दस्त डांसर ऋतिक रोशन आज अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऋतिक, जल्द ही विकास बहल की फिल्म 'सुपर 30' में नज़र आने वाले हैं. हाल ही में एक न्यूज़ वेबसाइट के मुताबिक, ऋतिक रोशन को साल 2018 का सबसे हैंडसम हीरो की लिस्ट में टॉप पर जगह मिली है. इस लिस्ट में ब्रैड पिट और टॉम क्रूज़ भी शामिल हैं, लेकिन ऋतिक ने इस बार बाजी मारते हुए अपना नाम टॉप पर शुमार किया.
बॉलीवुड में ऋतिक रोशन ने फिल्म 'कहो न प्यार है' से डेब्यू किया था जिसके बाद ऋतिक, रातों रात एक सुपरस्टार बनकर सामने आ गए. फिल्म का गाना 'इक पल का जीना' न सिर्फ अपने जबर्दस्त बोल और म्यूजिक बल्कि ऋतिक के शानदार डांस की वजह से भी काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ.
बॉलीवुड में ऋतिक रोशन ने फिल्म 'कहो न प्यार है' से डेब्यू किया था जिसके बाद ऋतिक, रातों रात एक सुपरस्टार बनकर सामने आ गए. फिल्म का गाना 'इक पल का जीना' न सिर्फ अपने जबर्दस्त बोल और म्यूजिक बल्कि ऋतिक के शानदार डांस की वजह से भी काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ.
'इक पल का जीना' ने देश में एक बार फिर ब्रेकडांस को जगह दी और हर तरफ 'इक पल का जीना' के स्टेप्स फॉलो किए जाने लगे.
साल 2014 में 2 अक्टूबर के दिन रिलीज हुई ऋतिक रोशन की फिल्म 'बैंग-बैंग' के कई गाने हिट हुए लेकिन इस फिल्म का टाइटल ट्रैक काफी ज्यादा हिट रहा. हमेशा की तरह इस गाने में भी ऋतिक के डांस का जलवा कायम रहा.
साल 2004 में आई अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम की फिल्म 'धूम' के बाद 'धूम 2' में अभिषेक के सामने ऋतिक रोशन ने जगह ली. फिल्म जबर्दस्त हिट रही और फिल्म के कई गाने पसंद किए गए. इसी कड़ी में फिल्म का टाइटल ट्रैक धूम अगेन काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ और वजह थी ऋतिक का डांस. इस गाने में भी ऋतिक रोशन ने अपने डांस का जलवा बिखेरा और दर्शकों का दिल जीत लिया.
ऋतिक रोशन की शानदार एक्टिंग और जबर्दस्त डांस का बुखार उनके फैन्स के सिर से उतरा नहीं था कि ऋतिक और सोनम कपूर का एक गाना यूट्यूब पर अपलोड किया गया. 'धीरे धीरे से मेरी ज़िन्दगी में आना' गाने को एक बार फिर नए अंदाज़ में पेश किया गया और इस बार ऋतिक रोशन और सोनम कपूर ने गाने के वीडियो में एक्ट किया. और ये वीडियो सबसे ज्यादा पसंद किया गया. देखिए सोनम और ऋतिक का ये गाना...
साल 2003 में आई फिल्म 'कोई मिल गया' में ऋतिक रोशन ने एक स्पेशल चाइल्ड का किरदार निभा कर अपनी एक्टिंग से सभी को हैरत में डाल दिया. यही नहीं फिल्म के एक गाने 'इट्स मैजिक' में जबर्दस्त डांस परफॉरमेंस से न सिर्फ फिल्म में प्रीति जिंटा को हैरत में डाला बल्कि फैन्स को भी काफी चकित कर दिया था.
एक पल का जीना , नामक गाने के स्टेप से तहलका मचाने वाले हीरो का है जन्मदिन , 90 लाख लोगों ने फिर से देखा वो हिट गाना
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
January 10, 2019
Rating: 5
