Breaking News

देवरिया पुलिस ने 44 घंटे में स्वर्ण व्यवसाई रौशन वर्मा पर हुए प्राणघातक हमले का किया खुलासा, घटना में लूटी गई पिस्टल भी बरामद


देवरिया पुलिस ने 44 घंटे में   स्वर्ण व्यवसाई रौशन वर्मा पर हुए प्राणघातक हमले का किया खुलासा, घटना में लूटी गई पिस्टल भी बरामद, तीन गिरफ्तार दो फरार
संतोष फोटोजर्नलिस्ट की रिपोर्ट





देवरिया 7 जनवरी 2019 ।।
पिछली 4 जनवरी की शाम लगभग 06-45 बजे सर्राफा गली में स्वर्ण व्यवसायी बन्नू उर्फ रौशन वर्मा पुत्र उमाशंकर वर्मा की दुकान में घुसकर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोली चलाते हुए दुकान में लूट-पाट किया गया एवं व्यवसायी की पिस्टल छिन लिये जाने के संबन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0-10/2019 धारा-307,394,511 भादंसं पंजीकृत किया गया था , का आज प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ने खुलासा किया । बता दे कि पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली तथा प्रभारी सर्विलांस टीम को अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं घटना के अनावरण हेतु निर्देशित किया गया, जिसके परिप्रेक्ष्य में आज दिनांक-07.01.2019 को प्रभारी निरीक्षक विजय नरायण, अपराध निरीक्षक शशांक शेखर राय, उ0नि0 संतोष सिंह सर्विलांस सेल, उ0नि0 घनश्याम सिंह, कां0 राहुल सिंह सर्विलांस सेल, कां0 विमलेश सिंह, सर्विलांस सेल, कां0 मेराज, कां0 धन्नजय श्रीवास्तव, कां0 जयजयराम सिंह कोतवाली, कां0 मनोज यादव कोतवाली द्वारा उपरोक्त घटना में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये मुखबिर की सूचना पर न्यू काॅलोनी पार्क के समीप घात लगाकर घेराबंदी करके मुखबिर की निशानदेही पर दो व्यक्तियों को माल गोदाम रोड कसया ढाला के पास पकड़ लिया गया ।
कड़ाई से पूंछताछ में दोनो ने अपना नाम पता  01. अविनाश श्रीवास्तव पुत्र अद्यालाल श्रीवास्तव निवासी-रामगुलाम टोला थाना-कोतवाली जनपद-देवरिया 02 सन्तोष सिंह उर्फ डब्लू पुत्र रामदास सिंह निवासी-अगया थाना-कोतवाली जनपद-देवरिया बताया गया। जिसमें अविनाश श्रीवास्तव के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व दो अदद जिंदा कारतूस बरामद हुआ, जिनसे कड़ाई से पूछ-ताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उपरोक्त कट्टे से ही दिनांक-04.01.2019 को घटना को अंजाम दिया गया था, लूटी गयी पिस्टल के संबन्ध में पूछ-ताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उस दिन हम लोगों के साथ तीसरा साथी ओमप्रकाश मद्धेशिया पुत्र शंकर प्रसाद मद्धेशिया निवासी-वार्ड नं0-1 भीखमपुर रोड थाना-कोतवाली जनपद-देवरिया भी था, जिसके पास पिस्टल पड़ी है।


उपरोक्त दोनों अभियुक्तों की निशानदेही पर ओमप्रकाश मद्धेशिया उपरोक्त के घर पर पुलिस टीम द्वारा दबिश दिया गया जहाॅ पर ओमप्रकाश मद्धेशिया उपरोक्त मौजूद मिला जिससे पूछ-ताछ करने पर उसके द्वारा लूटी गयी पिस्टल बिना मैग्जीन के बरामद कराया गया। बरामद लूटी गयी पिस्टल एवं लूट में प्रयुक्त तमंचे को कब्जे में लेते हुए तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सामूहिक पूछ-ताछ किया गया तो इनके द्वारा बताया गया कि हम लोगों के अतिरिक्त घटना में दो व्यक्ति 01. मृत्युन्जय सिंह निवासी-बगहा मठिया थाना-कोतवाली जनपद-देवरिया 02. चन्द्रशेखर निवासी पूरवा थाना-कोतवाली जनपद-देवरिया भी सम्मिलित थे। उपरोक्त दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना कोतवाली पुलिस एवं सर्विलांस टीम द्वारा कार्यवाही की जा रही है। 





गिरफ्तार अभियुक्तो के पास से 01.घटना में प्रयुक्त एक अदद 315 बोर तमंचा,उपरोक्त तमंचे के साथ दो अदद जिंदा कारतूस,घटना में लूटी गयी व्यवसायी की पिस्टल बरामद की गई है । इनके फरार दोनो साथी है -मृत्युन्जय सिंह निवासी-बगहा मठिया थाना-कोतवाली जनपद-देवरिया , चन्द्रशेखर निवासी पूरवा थाना-कोतवाली जनपद-देवरिया ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय नरायण थाना-कोतवाली देवरिया,अपराध निरीक्षक शशांक शेखर राय थाना-कोतवाली देवरिया,.उ0नि0 संतोष सिंह सर्विलांस सेल, उ0नि0 घनश्याम सिंह, कां0 राहुल सिंह सर्विलांस सेल, कां0 विमलेश सिंह, सर्विलांस सेल, कां0 मेराज, सर्विलांस सेल ,कां0 धन्नजय श्रीवास्तव, कां0 जयजयराम सिंह थाना-कोतवाली देवरिया।कां0 मनोज यादव थाना-कोतवाली देवरिया शामिल रहे ।