गोरखपुर : सपा का भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ रैली के माध्यम से बड़ा हल्ला बोल
सपा का भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ रैली के माध्यम से बड़ा हल्ला बोल
ए कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 7 जनवरी 2019 ।। सपाइयो का बीजेपी के खिलाफ हल्ला बोल, सडको पर बीजेपी के खिलाफ जम कर हुई नारेबाजी, बीजेपी को जनविरोधी समाजविरोधी कहकर खिलाफ में खूब लगाये नारे । जी हां बीजेपी के 5 सालो का हिसाब मांगने आज सड़को पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता नजर आये है, और एक विशाल रैली कोतवाली से निकाल कर महानगर के बिभिन्न इलाको से होते हुए बैंक रोड तक निकाली गयी । कार्यकर्त्ताओ का जोश और बुआ बबुआ के नारों से साफ दिख रहा था कि समाजवादी पार्टी अपनी पुरानी छवि हल्ला बोल की तरफ लौट रही है जो बीजेपी के लिये अच्छी खबर नही कही जा सकती है । अखिलेश मायावती के गठबंधन की ताकत के बल पर अखिलेश यादव के खिलाफ सीबीआई जांच से कार्यकर्त्ता काफी आक्रोशित दिखे ।
गोरखपुर में आज कोतवाली थाने से समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष जियाउल इस्लाम के नेतृत में सैकड़ो कि संख्या में सपाइयो ने पैदल और मोटर साईकिल जुलुस निकाल कर बीजेपी को घेरने का काम किया है । सपाइयो ने साफ़ तौर पर आरोप लगाया है, कि भाजपा सरकारों की जनविरोधी ,समाजविरोधी और देश विरोधी नीतियों के खिलाफ आज समाजवादी सड़को पर उतर कर बीजेपी से हिसाब मांगने के लिये निकली है । कहा कि फिर चाहे जन धन योजना की बात हो, बनारस में विकास की बात हो, हर साल 20 लाख बच्चे भुखमरी के शिकार हो रहे है इसकी जबाबदेही की बात हो, 5 सालो में 54 हजार महिलाए बलात्कार की शिकार हुई है ऐसे में महिला सुरक्षा की बात हो, देश में 20 करोंड़ लोग रोजाना भूखे सोने को मजबूर है ऐसे में खाद्यान गारंटी योजना की बात हो ,ऐसे ही इनके द्वारा चलाई गई अन्य योजनाओं का हिसाब मांगने और जनहित के मुद्दे पर , राष्ट्रहित के मुद्दे पर , रोजगार के मुद्दे पर , किसानों के मुद्दे पर बेनकाब करने के लिये सपा के कार्यकर्त्ता सड़को पर उतरे है । राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के निर्देश पर सपा कार्यकर्त्ता सभी जिलो के सभी ब्लाको में जुलूस निकालकर भाजपा सरकार पर हल्ला बोलकर इनकी कथनी और करनी को जनता को बताएंगे । यह आंदोलन आज से शुरू होकर 7 जनवरी से 20 जनवरी तक शहर के सभी इलाको से होकर गुजरेगा । माननीय अखिलेश यादव जी और मायावती के गठबंधन से बीजेपी घबरा गई है, और अखिलेश यादव पर झूठा केस बनाकर सीबीआई जाँच के नाम पर फंसाने का काम कर रही है लेकिन अखिलेश जी इससे घबराने वाले नहीं है और इसलिए इस तरह कि रैली निकाल कर जनता के सामने झूठे बीजेपी के वादों की पोल खोलने का काम समाजवादी पार्टी के लोग कर रहे है ।
बीजेपी के खिलाफ समाजवादी पार्टी का हल्ला बोल कार्यक्रम आज से शुरू होकर 20 जनवरी तक चलेगा । यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश के सभी ब्लाको में इस तरह की रैली निकाल कर बीजेपी की असलियत जनता के सामने रखने का काम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्त्ताओ द्वारा किया जाएगा । निश्चित रूप से समाजवादी पार्टी की यह रैली आने वाले लोक सभा चुनाव को देखते हुए और भी महत्वपूर्ण हो जाती है । जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, सियासी हलचल भी बढती नजर आ रही है ।