Breaking News

Highlights, India vs Australia 2nd Test, Day 1: पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने बनाया 277/6 का स्कोर, तीन बल्लेबाजों ने लगाए अर्धशतक



14 दिसम्बर 2018 ।।

पर्थ टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 277/6 है. पेन 16 और कमिंस 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. पहले दिन मार्कस हैरिस ने 70, एरन फिंच ने 50, ट्रेविस हेड ने 58 और शॉन मार्श ने 45 रन बनाए. उस्मान ख्वाजा (5) और पीटर हैंड्सकॉम्ब (7) सस्ते में आउट हुए. भारत की ओर से ईशांत शर्मा- हनुमा विहारी ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट झटके. उनके अलावा बुमराह, उमेश ने 1-1 विकेट झटका.

पहले सेशन में टीम इंडिया कोई विकेट नहीं ले पाई थी. दूसरे सेशन में टीम इंडिया ने अच्छी वापसी की और 3 विकेट झटके. टीम इंडिया को पहला विकेट एरन फिंच (50) के तौर पर लंच के बाद मिला. उन्हें बुमराह ने एल्बीडब्ल्यू आउट किया. पहले विकेट के लिए मार्कस हैरिस और फिंच ने 112 रन जोड़े. उनके आउट होने के थोड़ी देर बाद उमेश यादव ने उस्मान ख्वाजा को आउट किया. ख्वाजा ने 38 गेंदों में 5 रन बनाए. इससे पहले कि ऑस्ट्रेलिया की पारी संभलती हनुमा विहारी ने अतिरिक्त उछाल का फायदा उठाया और हैरिस को 70 के स्कोर पर आउट कर दिया. इस तरह से 150 के अंदर ही ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिर गया.


तीसरे सेशन की शुरुआत टीम इंडिया के लिए शानदार हुई. दूसरे ही ओवर में ईशांत शर्मा की गेंद पर कोहली ने स्लिप में हैंड्सकॉम्ब को लपक लिया. इस तरह से ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिर गया. इसके बाद टीम इंडिया को पांचवां विकेट लेने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. शॉन मार्श और ट्रेविस हेड ने पांचवें विकेट के लिए 84 रन जोड़े और स्कोर को 200 के पार ले गए. इस जोड़ी को विहारी ने तोड़ा. विहारी ने मार्श (45) को रहाणे के हाथों झिलवाया. इसके थोड़ी देर बाद हेड ने ईशांत शर्मा की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन थर्डमैन में लपके गए. हेड ने 58 रन बनाए.

इससे पहले पहला सेशन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. ऑस्ट्रेलिया ने कोई विकट नहीं गंवाया और स्कोर 66-0. भारतीय टीम ने इस दौरान चार तेज गेंदबाज इस्तेमाल किए और कोई भी गेंदबाज विकेट लेने में कामयाब नहीं हुआ. पहले सेशन में सिर्फ 6 फीसदी गेंदें ही फेंकी गई जो स्टंप्स पर लगी. ये पहले टेस्ट में नई गेंद के साथ फेंके गए स्पेल की तरह ही है. बहरहाल, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 23 फीसदी गेंदें आज छोड़ी, उन्होंने एडिलेड में 32 फीसदी गेंदें छोड़ी थीं. टॉप ऑर्डर आज कुछ ज्यादा यकीन दिखा रहा है.

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया ने इस मैच में प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं. चोटिल रोहित शर्मा और अश्विन की जगह हनुमा विहारी और उमेश यादव को टीम में जगह दी गई है. इसका मतलब है कि टीम इंडिया आज चार तेज गेंदबाजों के साथ खेल रही है. वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम बिना किसी बदलाव के उतरी है.

भारत (प्लेइंग इलेवन): लोकेश राहुल, मुरली विजय, विराट कोहली (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिषभ पंत (विकेटकीपर), ईशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): एरन फिंच, मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रैविस हेड, टिम पेन (विकेटकीपर/कप्तान), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हैज़लवुड

Post Comment