Breaking News

देवरिया : टैलेंट हंट सीजन - 4 का मेगा ऑडिशन 16 दिसंबर को

टैलेंट हंट सीजन - 4 का मेगा ऑडिशन 16 दिसंबर को

देवरिया 15 दिसम्बर 2018 ।।दबी प्रतिभाओं को आगे लानें के लिए प्रयासरत सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था पैराडाइजियल एकेडमी के तत्वाधान में टैलेण्ट हण्ट सीजन- 4 का नृत्य और गायन की प्रतियोगिता का दूसरे चरण का मेगा ऑडिशन  हनुमान मन्दिर के निकट शहनाई उत्सव स्थली हनुमान मंदिर रोड देवरिया में होना है ।
संस्था के महासचिव रविकान्त मणि त्रिपाठी नें बताया कि पूर्वांचल में कलाकारों की कमी नहीं है हमारी संस्था ऐसे कलाकारों के लिए मेगा आडिशन दिनांक 16 दिसम्बर को और ग्रेंड फिनाले 6 जनवरी को राजकीय इण्टर कॉलेज के मैदान में होना तय है। इस दौरान जो भी प्रतिभागी मेगा आडिशन से चयनित होंगे उन्हे ग्रेंड फिनाले में अपनी प्रतिभा दिखानें का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा।