Breaking News

देवरिया में भाजपा नेताओं के लिये अटल आडवाणी अब हुए निरर्थक , होर्डिंग पोस्टर से दोनो नेताओ के फोटो और नाम गायब


 देवरिया में भाजपा नेताओं के लिये अटल आडवाणी अब हुए निरर्थक
होर्डिंग पोस्टर से दोनो नेताओ के फोटो और नाम गायब
कभी दोनो नेताओ के आगे पीछे हाथ जोड़ खड़े रहने वालों ने किया किनारा
आज ही अटल जी की जयंती पर हुए कार्यक्रम , आज ही हो गए पोस्टरों से बाहर
कुलदीपक पाठक की रिपोर्ट




देवरिया 25 दिसम्बर 2018 ।। इसी को कहते है समय चक्र । जिस अटल और आडवाणी के पीछे आगे एकबार बात करने के लिये हाथ जोड़े जो नेता खड़े रहते थे  ,वे आज अपनी होर्डिंग्स और पोस्टरों पर उनके फोटो तक लगाने में अपनी तौहीनी समझ रहे है । यह बात तब और अखड़ रही है जब सुबह जिनके जन्मदिन पर बड़ी बड़ी बातें कही गयी , उनके आदर्शों पर चलने की कसमें खायी गयी , दिन चढ़ते ही उनको पोस्टरों में भी छोटी सी जगह के काबिल भी नही समझा गया ।लोग तो इस बात की तह तक जाने की कोशिश में है कि अटल जी आज अपने जन्मदिन के दिन क्या गलत कर दिये कि देवरिया के बड़े नेताओं ने उनको पोस्टरों तक से बाहर कर दिया ।

जहां आज पूरा देश पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्म दिवस मना रहा है वही देवरिया में बड़े बड़े होडिग बैनरो से भाजपा के बूथ लेवल स्तर के कार्यकर्त्ताओ को जिनके जन्मदिन पर कार्यक्रम करने की पार्टी का आदेश था ,उन्ही भारतरत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का नाम व फोटो  लालकृष्ण आडवाणी के साथ गायब हो गया है । आपको बता दें की कल 26 दिसंबर को देवरिया में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  का कार्यक्रम है जो देवरिया मे मेडिकल कॉलेज का  शिलान्यास करेंगे। जिसको लेकर योगी जी के स्वागत में सड़क किनारे व कार्यक्रम स्थल जीआईसी ग्राउंड  में जो पोस्टर लगे हैं उनमें जिले से लेकर प्रदेश और देश स्तर के भाजपा नेताओं की फोटो लगी हुई है और भाजपा को बनाने वाले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जिनका आज 94 वा जन्मदिन है पूरे देश में अटल जी के जन्मदिन को भाजपाइयों के साथ साथ पूरा देश मना रहा है वही देवरिया में 26 दिसंबर को योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के लिए लगाए गए पोस्टरों में अटल जी और आडवाणी जी की फोटो नदारद है क्या ये भाजपा के ये दिग्गज नेतागण केवल नेताओ के भाषण में नजर आते है और बैनर और पोस्टर में भूल जाते है | गौर करने वाली बात ये है की ये पोस्टर जनपद के जिम्मेदार नेताओ में से है कोई केंद्र सरकार में मंत्री रह चुका है तो कोई वर्तमान में प्रदेश सरकार में केबिनेट मंत्री है इससे साफ जाहिर होता है की देश के पूर्व प्रधानमंत्री  अटल विहारी वाजपई और लाल कृष्ण अडवाणी भाजपा के नेताओ केवल अपने भषणो में दिखावे के लिए ही याद आते है| 


सीएम के कार्यक्रम का प्रोटोकाल

 देवरिया 25 दिसम्बर 2018 ।| जनपद के राजकीय इंटर कालेज के मैदान में कल मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ आयंगे, इस दौरान राजकीय मेडिकल कालेज का शिलान्यास और विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास / लोकार्पण करेंगे । प्रोटोकाल के कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर द्वारा 2 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुचेंगे और पुनः 3.25 पर लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जाएंगे । इस दौरान लोगो के बैठने की पर्याप्त  व्यवस्था के साथ सुरक्षा के सभी इंतेजाम किये जा रहे है ! प्रशासनिक अमला दिन रात एक कर कार्यो में तेजी ला रहे है ! वही कार्यकर्ता और नेता अपने अपने अंदाज में मुख्यमंत्री के आगमन पर शहर के चौराहो से लगाये कार्यक्रम स्थल तक होर्डिंग पोस्टर लगा कर उनके आने की शुभकामना दे रहे है ! इस बाबत उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का कहना था कि कल हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा  मेडिकल कालेज के शिलान्यास के साथ कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास लगभग 600 करोड़ रुपये का होना है ! इतनी बड़ी धनराशि आज तक नहीं मिली है इस जनपद को ! यहाँ पचासो हजार लोगो की भीड़ होना है !